APPLE 'LET LOOSE' EVENT: यूजर्स को मिलेगा तगड़ा तोहफा- आ रहे हैं IPAD और PENCIL, जानें कौन से प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च

Apple Let Loose Event: Apple साल का पहला और मचअवेटेड इवेंट ऑग्रेनाइज करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस इवेंट का नाम 'Let Loose' है, जिसके टीजर से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी एक नई Pencil लॉन्च कर सकती है. इस पेंसिल में कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे. चर्चा है कि इसमें AI फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है. ये कंपनी की मचअवेटेड और थर्ड जेनरेशन Apple Pencil होगी, जिसमें Swappable टिप्स, Find My integration, जैस फीचर्स मिल सकते हैं. इसके अलावा कंपनी iPad Pro और Air लॉन्च कर सकती है, जिसका सबसे हाइलाइटिंग पार्ट है OLED स्क्रींस. ये स्क्रींस विजुअल्स को काफी एन्हांस करके रखेंगी, साथ ही ब्राइटनेस, Contrast और Color Accuracy को भी एन्हांस करता है. आइए जानते हैं दोनों प्रोडक्ट्स की खासियत. 

नए iPad में मिलेंगी OLED स्क्रींस

कंपनी इवेंट के दौरान लोगों को iPad Pro और Air को लॉन्च करके सरप्राइज देने वाली है. पहली बार ऐसा होगी की नए iPad में यूजर्स को OLED स्क्रीन मिलेंगी. साथ ही साथ अपग्रेड चिपसेट से ये लैस होगा. OLED स्क्रींस की मदद से यूजर्स को बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा. वहीं iPad Pro मॉडल्स को 11 और 12.9 इंच वाली स्क्रीन के साथ उतारा जाएगा. 

नए iPads होंगे M4 Chipset से लैस

ऐसी चर्चा है कि नए iPad में M4 चिपसेट मिलने की उम्मीद है. हालांकी अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी कंपनी ने शेयर नहीं की है. लेकिन लीक्स के मुताबिक, इन iPad's में M3 चिपसेट मिल सकता है, जिन्हें हाल ही में कई कंप्यूटरों में जोड़ा गया था. 

Tim Cook ने किया था पोस्ट

इस इवेंट की जानकारी एप्पल के साथ-साथ कंपनी के सीईओ Tim Cook ने शेयर की थी. पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'Pencil us in May 7!' #Apple event. अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इवेंट में Pencil लॉन्च करेगी. 

Apple Pencil और Magic keyboard में होंगी ये खासियत

iPad Pro और iPad Air के साथ कंपनी Apple Pencil भी लॉन्च करेगी, जो कि Haptic Feedback के साथ आएगी. इसके अलावा कंपनी Magic Keyboard भी पेश कर सकती है, जिसकी मदद से यूजर्स को बड़ा ट्रैकपैड मिल सकेगा. Keyboard में एलुमिनियम डिजाइन मिलेगा, USB Type-C पोर्ट होगा.

2024-05-07T08:14:25Z dg43tfdfdgfd