GOOGLE CHROME ब्राउजर करते हैं यूज, तो हो जाएं सावधान! सरकार ने जारी किया अलर्ट

केंद्र सरकार की एजेंसी कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्पांस टीम यानी CERT-In की ओर से एक अलर्ट जारी किया गया है, जो गूगल क्रोम यूजर्स के लिए है। अगर आप भी कंप्यूटर या मोबाइल फोन में गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि गूगल क्रोम ब्राउजर में कई तरह की खामियां देखने को मिली हैं, जिसकी मदद से हैकर्स आपके फोन, टैबलेट और कंप्यूटर में सेंधमारी कर सकते हैं।

हो सकता है बैंकिंग फ्रॉड

रिपोर्ट की मानें, तो गूगल क्रोम की खामियों की वजह से हैकर्स आपके लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल में मनमाने कोड जनरेट कर सकते हैं। साधारण शब्दों में कहें, तो आपके मोबाइल में मौजूद गूगल क्रोम की कमजोरी का फायदा उठाकर हैकर्स आपके मोबाइल डेटा तक पहुंच हासिल कर सकते हैं। कहने का मतलब है कि संवेदनशील डेटा की मदद से फाइनेंशियल डिटेल चोरी करके बैंकिंग फ्रॉड जैसी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं।

किन डिवाइस को है खतरा

रिपोर्ट की मानें, तो गूगल क्रोम की खामियों का सबसे ज्यादा असर विंडोज और मैक के 124.0.6357.78/.79 के पहले के गूगल क्रोम वर्जन और लाइनेक्स का 124.0.6367.78 से पहले के क्रोम वर्जन पर देखा जा रहा है।

क्या करना होगा

  • सबसे पहले कंप्यूटर या पीसी पर गूगल क्रोम ब्राउजर को अपडेट करना होगा।
  • इसके लिए आपको गूगल क्रोम ओपन करना होगा।
  • उसके टॉप राइट कॉर्नर पर दिए गए थ्री डॉट पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको मेन्यू से हेल्प ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • फिर सबमेन्यू से About Google Chrome ऑप्सन को सेलेक्ट करना होगा।
  • फिर गूगल क्रोम ऑटोमेटिकली अपडेट चेक करना होगा।
  • अगर कोई अपडेट होगा तो अपडेट अपने आप शुरू हो जाएगा।
  • इसके बाद गूगल क्रोम के नए वर्जन को रिलॉन्च करें।
  • गूगल क्रोम का इस्तेमाल स्मार्टफोन में करते हैं, तो आपको गूगल क्रोम ब्राउजर अपडेट करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर विजिट करना होगा।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-05-05T09:35:33Z dg43tfdfdgfd