IPAD PRO (2024) VS IPAD AIR (2024): क्यों ये एक दूसरे से है अलग? क्या बनाता है इन दोनों को खास- जानिए 5 प्वाइंट में सबकुछ

iPad Pro (2024) Vs iPad Air (2024): Apple ने साल के पहले लॉन्च इवेंट 2024 के दौरान दो नए iPads लॉन्च किए हैं. कंपनी ने iPad Pro में लेटेस्ट M4 चिपसेट जोड़ा है, जो इसे खास बनाता है. इसे अलावा iPad Air की बात करें तो ये दो साइज में अवलेबल है, जिसमें फ्रंट-फेसिंग कैमरा है. (Apple iPad Air and iPad Pro India launched) iPad Air के फीचर्स की बात करें, तो इसमें दो स्क्रीन साइज 11 इंच और 13 इंच के ऑप्शन पेश किए गए हैं. ये दोनो ही M2 Chip से लैस हैं. इसे 4 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. वहीं, दूसरी ओर iPad Pro में भी 11 इंच और 13 इंच स्क्रीन साइज पेश किए गए हैं. इसके अलावा, ये आईपैड M4 चिप से लैस हैं. आइए जानते हैं क्या है iPad Pro और iPad Air की वो 5 बड़ी खासियत जो इन दोनों iPad को एडवांस बनाती हैं. 

2024-05-08T05:32:29Z dg43tfdfdgfd