IPHONE अलार्म कर रहा लेट! आपके साथ तो नहीं हुआ ये खेल, जांच में जुटा APPLE

ऐपल प्रोडक्ट को अपने शानदार फीचर्स के लिए जाना जाता है। लेकिन ऐपल आईफोन को अलार्म फीचर इन दिनों यूजर्स को परेशान कर रहा है। दरअसल आईफोन का अलार्म लोगों को ऑफिस पहुंचने में देर कर रहा है। मामला यह है कि आईफोन यूजर्स की शिकायत है कि जब वो फोन पर अलार्म लगाते हैं, लेकिन अलार्म बजता नहीं है। कुछ यूजर्स का कहना है कि अलार्म बजता है, लेकिन उसकी आवाज बेहद स्लो होती है, जिससे अलार्म बजने का पता नहीं चलता है।

ऐपल का क्या कहना है?

सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किए गए एक पोस्ट में वॉल स्ट्रीट जनरल की जोआना स्टर्न ने दावा किया कि ऐपल को इस इश्यू के बारे में मालूम है। ऐपल ने कंफर्म किया है कि वो इस प्रॉब्लम को लेकर काम कर रहे हैं।

ऐपल यूजर्स का क्या कहना है?

कुछ ऐपल यूजर्स सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं, कि यह इश्यू अटेंशन अवेयर एक्सेसबिलिटी फीचर की वजह से हैं, जिसे आईफोन में दिया जा रहा है। इस फीचर को कम साउंड के लिए डिजाइन किया गया है। मतलब जब यूजर आईफोन की स्क्रीन की तरफ लगातार देखता है, तो वॉल्यूम कम हो जाता है, क्योंकि आईफोन के फीचर को लगता है कि ज्यादा अटेंशन होने पर वॉल्यूम कम होनी चाहिए। ऐसा माना जा रहा है कि यह फीचर सही तरीक से काम नहीं कर रहा है, जिसकी वजह से अलार्म का वॉल्यूम कम हो जा रहा है। हालांकि ऐपल की ओर से इस तरह की फीचर के प्रॉब्लम को लेकर जानकारी नहीं दी गई है।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-05-01T12:20:25Z dg43tfdfdgfd