SAMSUNG GALAXY M55 5G: सैमसंग के नए फोन में 50MP सेल्फी कैमरा और 256GB स्टोरेज, जानें दाम व फीचर्स

सैमसंग ने अपनी M-Series का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी एम55 5जी कंपनी का नया फोन है और इसे ब्राज़ील में उपलब्ध कराया गया है। Samsung Galaxy M55 5G में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 8GB रैम और स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर जैसी खूबियां मिलती हैं। आपको बताते हैं सैमसंग के इस नए फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Samsung Galaxy M55 5G specifications

गैलेक्सी एम55 स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ Super AMOLED Plus इनफिनिटी-O डिस्प्ले दी गई है जो (1080×2400 pixels पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन 1000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।

कौन हैं 68 की उम्र में तीसरी शादी करने वाले वकील हरीश साल्वे? 1 रुपये में लड़ा केस, लाखों रुपये है फीस, जानें नेट वर्थ

Samsung Galaxy M55 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 (4nm) मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में एड्रेनो 644GPU मौजूद है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। गैलेक्सी एम55 5जी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Samsung One UI 6.1 के साथ आता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Samsung One UI 6.1 पर चलता है। हैंडसेट हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है।

सैमसंग गैलेक्सी एम55 5जी में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जो OIS सपोर्ट करता है। फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस में सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। हैंडसेट का डाइमेंशन 163.9 x 76.5 x 7.8mm और वज़न 180 ग्राम है। यह फोन यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy M55 5G Price

सैमसंग गैलेक्सी एम55 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,199 ब्राज़ीलियन रियल (करीब 53,400 रुपये) है। हैंडसेट को डार्क ब्लू और ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया गया है।

2024-03-28T14:44:54Z dg43tfdfdgfd