AFCONS INFRA IPO: जिस कंपनी ने बनाया अबूधाबी मंदिर और अंडरवाटर मेट्रो, आ रहा उसका IPO, सेबी से मिली मंजूरी

नई दिल्‍ली: शापूरजी पलौंजी ग्रुप की प्रमुख कंपनी एफकॉन्‍स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एआईएल) को 7,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है। कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग और निर्माण के क्षेत्र में काम करती है। यह आईपीओ कंपनी को विस्तार के लिए जरूरी पूंजी जुटाने में मदद करेगा। एफकॉन्‍स वही कंपनी है जिसने अबूधाबी मंदिर और कोलकाता अंडरवाटर मेट्रो बनाया है।

एआईएल ने 28 मार्च, 2024 को सेबी को आईपीओ के लिए आवेदन किया था। सेबी ने कंपनी को 'फाइनल ऑब्जर्वेशन' दे दिया है। इसका मतलब है कि कंपनी अब आईपीओ लाने के लिए तैयार है। यह आईपीओ 7,000 करोड़ रुपये तक का हो सकता है।

शापूरजी पलौंजी ग्रुप की फ्लैगश‍िप फर्म है एफकॉन्‍स

शापूरजी पलौंजी ग्रुप भारत के प्रमुख व्यावसायिक समूहों में से एक है। समूह के अलग-अलग क्षेत्रों में कारोबार हैं, जिनमें निर्माण, रियल एस्टेट, और टेक्सटाइल शामिल हैं।

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप की फ्लैगशिप फर्म है। कंस्ट्रक्शन सेक्‍टर में यह बहुत बड़ी कंपनी है। यह कंपनी 60 साल से भी ज्‍यादा समय से काम कर रही है। इसने भारत और दुनिया भर में कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट बनाए हैं। एशिया, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के 25 से ज्‍यादा देशों में इसने अपना काम किया है।

350 से ज्‍यादा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट क‍िए हैं पूरे

एफकॉन्स ने 1959 से लेकर अब तक 350 से ज्‍यादा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पूरे किए हैं। भारत में मरीन, LNG और मेट्रो रेल सेगमेंट में यह सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। इस कंपनी ने कई बड़े प्रोजेक्ट बनाए हैं जैसे महात्मा गांधी सेतु, नागपुर मेट्रो, कानपुर मेट्रो, अटल टनल। इसके अलावा चिनाब रेलवे ब्रिज, मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे के दो हिस्से, कोलकाता की ईस्ट-वेस्ट मेट्रो और जम्मू-उधमपुर हाइवे भी इसी कंपनी ने बनाए हैं।

एफकॉन्स के बनाए प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग के बेहतरीन नमूने हैं। इनमें से एक चिनाब रेलवे ब्रिज है। यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है। एफकॉन्स का ईपीसी प्रोजेक्ट पूरा करने का एक शानदार रिकॉर्ड रहा है। ईपीसी का मतलब है इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण। यह कंपनी भारत की टॉप इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनियों में गिनी जाती है।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-09-16T14:53:01Z dg43tfdfdgfd