BANK HOLIDAY TODAY: आज हनुमान जयंती, क्या बैंक बंद हैं? देखें आरबीआई की छुट्टियों की लिस्ट

नई दिल्ली: आज 23 अप्रैल को पूरे देश में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2024) का त्योहार मनाया जा रहा है। हनुमान जयंती के मौके पर आज बैंक बंद हैं या खुले हुए हैं, इसे लेकर लोग असमंजस में हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से हर वर्ष की शुरुआत में एक बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी किया जाता है। आरबीआई की इस लिस्ट के मुताबिक, आज यानी 23 अप्रैल 2024 को हनुमान जयंती के दिन बैंकों की छुट्टियां (Bank Holiday for Hanuman Jayanti) नहीं हैं। हनुमान जयंती के दिन सभी बैंक खुले हुए हैं। देश में सभी बैंक हुनमान जयंती के दिन 23 अप्रैल को सामान्य रूप से कार्य कर रहे हैं। हालांकि अप्रैल में अभी कई दिन बैंक में छुट्टियां रहने वाली हैं। ऐसे में अगर आपका बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो उसे फटाफट निपटा लीजिए। ऐसा नहीं करने पर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आईए आपको बताते हैं कि इस महीने यानी अप्रैल में कौन-कौन सी तारीखों पर बैंक बंद रहने वाले हैं।

इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक

बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहता है। ऐसे में बैंकों में अप्रैल के महीने में अगला अवकाश 27 अप्रैल और 28 अप्रैल को रहने वाला है। 27 अप्रैल को चौथे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं 28 अप्रैल को रविवार के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसके अलावा अप्रैल के बचे सभी दिन में कामकाज सामान्य रूप से होगा। अगर आपका बैंक से संबंधित कोई काम है तो उसे अभी से फटाफट निपटा लीजिए।

ऑनलाइन सुविधा रहेगी चालू

अगर आपका बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है। वहीं बैंक में छुट्टी के चलते आप उसे निपटा नहीं पा रहे हैं तो परेशान न हों। आप ऑनलाइन सुविधा के जरिए घर बैठे अपने बैंक के कई काम पूरे कर सकते हैं। आप बैंक की छुट्टी के दिन भी एटीएम से कैश निकाल सकते हैं। वहीं एक अकाउंट से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आप नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का यूज कर सकते हैं।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-04-23T05:17:22Z dg43tfdfdgfd