CAR LOAN EMI CALCULATOR: SBI से 8 लाख रुपए का लिया है कार लोन तो 3, 5, और 8 साल में कितनी बनेगी EMI

SBI Car Loan EMI Calculator: आजकल कार सिर्फ शौक नहीं, जरूरत भी है. समय के साथ कार की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट बैंक बेहतर ब्‍याज दरों पर ऑटो लोन ऑफर करने लगे हैं. लोन की सुविधा के चलते सैलरीड क्‍लास को भी बेहतर कार खरीदने का मौका मिल जाता है. लोन लेकर कार खरीदने का फायदा ये है कि आपको कार खरीदने के लिए एकमुश्‍त बड़ी रकम नहीं जुटानी पड़ती है. इसके लिए आप एक निश्चित अमाउंट लोन के तौर पर बैंक से लेते हैं उसे ईएमआई के जरिए कुछ सालों में लोन चुका देते हैं. इससे आपकी जरूरत और शौक आसानी से पूरे हो जाते हैं.

लेकिन क्‍या आपने कभी ये सोचा है कि लोन से कार लेना आपको सहूलियत तो देता है, लेकिन आप उसके बदले कहीं ज्‍यादा ब्‍याज चुकाते हैं. दरअसल बैंक अगर आपको लोन देते हैं तो उसके बदले में ब्‍याज भी वसूलते हैं. जितने लंबे समय का लोन उतना ज्‍यादा ब्‍याज. छोटी ईएमआई बनवाने के चक्‍कर में लोग कई बार लंबे टेन्‍योर का लोन लेते हैं, लेकिन लोन की कीमत से कहीं ज्‍यादा रकम वो EMI के जरिए चुकाते हैं. अगर आप भी लोन लेकर कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां जानिए 8 लाख रुपए के लोन पर 3, 5 और 8 साल के टेन्‍योर का कैलकुलेशन.

8 साल के लिए लोन लेने पर

मान लीजिए कि आप SBI से 8 लाख रुपए का लोन 8 साल के लिए लेते हैं. मौजूदा समय में SBI में ऑटो लोन 8.85% से शुरू है. ऐसे में 8.85% के हिसाब से कैलकुलेट करें तो आपकी ईएमआई 11,658 रुपए बनेगी. 8 सालों में आपको 3,19,168 रुपए ब्‍याज के तौर पर चुकाना होगा. इसमें अगर 8,00,000 रुपए प्रिंसिपल अमाउंट को जोड़ दिया जाए तो योग 11,19,168 रुपए होगा. यानी आप 8 लाख के कर्ज के बदले बैंक को 11,19,168 रुपए चुकाएंगे.

5 साल के लिए लोन लेने पर

SBI से 8 लाख रुपए का लोन आप अगर 5 साल के लिए लेते हैं तो इससे आपकी ईएमआई बढ़ जाएगी. लेकिन आपको बैंक को ब्‍याज कम देना होगा. 5 साल के लिए 8 लाख रुपए का लोन लेने पर 8.85% ब्‍याज दर के हिसाब से आपकी ईएमआई 16,549 रुपए बनेगी. 5 सालों में आपको 1,92,910 रुपए ब्‍याज के तौर पर चुकाना होगा. इस तरह मूलधन और ब्‍याज को मिलाकर 5 सालों में आप कुल 9,92,910 रुपए बैंक को चुकाएंगे.

5 साल के लिए लोन लेने पर

SBI से 8 लाख रुपए का लोन आप अगर 3 साल के लिए लेते हैं तो आपके ऊपर ईएमआई का बोझ और ज्‍यादा बढ़ जाएगा. लेकिन बैंक को ब्‍याज और भी कम देना होगा. 3 साल के लिए 8 लाख रुपए का लोन लेने पर 8.85% के हिसाब से ईएमआई 25,384 रुपए बनेगी. 3 सालों में आपको 1,13,823 रुपए ब्‍याज के तौर पर चुकाना होगा. इस तरह मूलधन और ब्‍याज को मिलाकर 3 सालों में आप कुल 9,13,823 रुपए बैंक को चुकाएंगे.

 

2024-05-08T11:27:16Z dg43tfdfdgfd