HPCL Q4 RESULTS: 25% घटा प्रॉफिट, 2 पर 1 बोनस शेयर का ऐलान... नतीजों के बाद कंपनी के स्‍टॉक को लगा शॉक!

नई दिल्‍ली: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने गुरुवार को अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 25 फीसदी घटा है। HPCL ने प्रत्येक दो शेयर पर एक बोनस शेयर देने की भी घोषणा की है। नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में बिकवाली का दबाव बढ़ गया।

र‍िफाइन‍िंंग मार्जिन में ग‍िरावट

HPCL ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2,709.31 करोड़ रुपये रहा। यह वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में 3,608.32 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में कंपनी ने प्रत्येक बैरल कच्चे तेल को ईंधन में बदलने पर 6.93 अमेरिकी डॉलर की कमाई की। जबकि इससे पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 8.50 डॉलर प्रति बैरल था।

दो शेयर पर एक बोनस शेयर का ऐलान

एचपीसीएल के निदेशक मंडल ने प्रत्येक दो शेयर पर एक बोनस शेयर देने की घोषणा भी की है। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में एचपीसीएल शुद्ध मुनाफा 16,014.61 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 में उसे 6,980.23 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

नतीजों की घोषणा के बाद हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी HPCL के शेयरों में गिरावट आई। निवेशकों ने कम लाभ और कमजोर रिफाइनिंग मार्जिन पर चिंता जताई। बीएसई पर गुरुवार को एचपीसीएल के शेयर 3.99 फीसदी की गिरावट के साथ 502.25 रुपये पर बंद हुए। HPCL भारत की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनियों में से एक है। कंपनी देश भर में रिफाइनरियों, पाइपलाइनों और मार्केटिंग नेटवर्क का संचालन करती है। HPCL सरकार के लिए राजस्व का एक महत्वपूर्ण स्रोत है।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-05-09T10:43:55Z dg43tfdfdgfd