INCOME TAX SAVING: घास उगाकर बचाएं 100% इनकम टैक्‍स... इस शख्‍स की सलाह हो रही वायरल, देखें-VIDEO

बजट 2024 पेश होने के बाद इनकम टैक्‍स (Income Tax) एक चर्चा का विषय बन चुका है. इनकम टैक्‍स बचाने के नए-नए तरीके वायरल हो रहे हैं. कोई इन्‍वेस्‍टमेंट बढ़ाकर टैक्‍स बचाने के तरीके बता रहा है तो कोई लोन और अन्‍य माध्‍यम से आयकर बचाने की सलाह दे रहा है. इस बीच, सोशल मीडिया पर टैक्‍स बचाने (Tax Saving) का एक अलग तरीका वायरल हो रहा है. एक शख्‍स घास उगाकर और इसे बेचकर 100 पर्सेंट टैक्‍स बचाने का तरीका बता रहा है. 

वायरल वीडियो में यह शख्‍स यह बता रहा है कि कैसे वेतन पाने वाले कर्मचारियों (Employees) को एक भी रुपये का टैक्‍स नहीं देना पड़ेगा. इस वीडियों में इसने तीन आसान प्रॉसेस के बारे में जानकारी दी है और कहा कि अगर इसे फॉलो करते हैं तो आपको कोई भी टैक्‍स नहीं भरना पड़ेगा. आयकर विभाग भी आपसे टैक्‍स की मांग नहीं करेगा. यह वीडियो बजट 2024 (Union Budget 2024) पेश करने के बाद पोस्‍ट किया गया है. 

इनकम टैक्‍स बचाने (Income Tax Saving) को लेकर यह वीडियो इस कदर वायरल हो रहा है कि आम यूजर्स से लेकर CA तक इसे शेयर कर रहे हैं. लोग इस वीडियो को देखकर खूब हंस रहे हैं और उसी तरह से रिएक्‍शन भी दे रहे हैं. कर्नाटक के कंटेंट क्रिएटर श्रीनिधि हांडे ने इस वीडियो को पोस्‍ट किया है. 

कैसे बचाएं 100 पर्सेंट टैक्‍स? 

हांडे वीडियो में कहते हैं कि मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप 100 प्रतिशत टैक्‍स बचा सकते हैं. 3 स्‍टेप्‍स का जिक्र करते हुए हांडे कहते हैं कि सबसे पहले घास उगाएं. इसके बाद अपने HR से कहें कि उन्‍हें कोई सैलरी नहीं चाहिए. फिर उस घास को अपने एंप्‍लॉयर से सैलरी के बराबर कीमत में खरीदने के लिए कहें. इसके बाद आप 100 प्रतिशत टैक्‍स बचा सकते हैं. उनके मुताबिक, यह बेहद सरल और लीगल प्रॉसेस है. 

'घास उगाएं... टीडीएस निवेश की नो टेंशन'

हांडे का कहना है कि कृषि उपज वाली चीजों से हुए इनकम पर टैक्‍स नहीं लगता है. इससे व्‍यक्ति की टैक्‍स देनदारी शून्‍य हो जाती है. इस तरह आपको कोई टैक्‍स नहीं देना होता और 100 प्रतिशत टैक्‍स बच जाता है. TDS और निवेश करने के बारे में भी आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. कुछ यूजर इसे लेकर इसमें गड़बड़ बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि सरकार को इसमें भी हस्‍तक्षेप हो जाएगा. वहीं बहुत से यूजर इसपर मजाकिया अंदाज में रिएक्‍ट कर रहे हैं.  

मिडिल क्‍लास को बेनिफिट देने वाला बजट: वित मंत्री 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उनके बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव मिडिल क्‍लास को लाभ पहुंचाने के लिए किए गए हैं, जिसमें स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये करना शामिल है. सरकार का उद्देश्‍य मिडिल क्‍लास को फाइनेंशियल राहत देना है और यह सुनिश्चित करना है कि उच्च आय वाले लोग भी 7 लाख रुपये तक की आय पर टैक्‍स डिडक्‍शन का लाभ उठा सकते हैं. 

Watch Live TV in Hindi

Watch Live TV in English

2024-07-27T07:00:21Z dg43tfdfdgfd