MULTIBAGGER STOCK: शेयर है या पारस पत्थर! इस ₹1 के स्टॉक को खरीदने की मची है लूट, दे रहा छप्परफाड़ रिटर्न

नई दिल्ली: शेयर बाजार में भले ही हाहाकार मचा हो, लेकिन कई शेयर बाजार में गिरावट के बाद भी निवेशकों को मालामाल कर रहे हैं। इन शेयरों में बाजार में गिरावट के बावजूद तूफानी तेजी देखी जा रही है। बाजार में कई ऐसे छोटे शेयर हैं जिन्होंने बेहद कम समय में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। आज हम आपको ऐसे ही शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एक साल में ही निवेशकों को 132 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। शेयर में लगातार तेजी बनी हुई है। इस शेयर को खरीदने की निवेशकों में होड़ लगी हुई है। यह शेयर स्प्रेकिंग लिमिटेड (Sprayking Ltd) का है। इस शेयर में निवेश करने वालों को शानदार मुनाफा हो रहा है। हालांकि आप शेयर बाजार में किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें। ऐसा नहीं करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है। आईए आपको बताते हैं निवेशकों को मालामाल करने वाले इस मल्टीबैगर शेयर के बारे में।

निवेशक हुए मालामाल

स्प्रेकिंग लिमिटेड के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को करीब 132 फीसदी का रिटर्न दिया है। साल 2020 के अप्रैल महीने में यह शेयर 1.60 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं बीते शुक्रवार को यह शेयर दो फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ 46.89 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। शेयर ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इसमें निवेश करके होल्ड किया होता तो इन वर्षों में उसे आज करीब तीन हजार फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिलता। स्प्रेकिंग लिमिटेड का शेयर साल दर दिन के आधार पर 18 फीसदी बढ़ा है। इस साल भी शेयर ने शानदार रिटर्न दिया है।

कैसे रहे हैं नतीजे

कंपनी के नतीजों की बात करें तो दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 58 फीसदी गिरा है। यह 0.12 करोड़ हो गया है। वहीं बिक्री में भी गिरावट आई है। कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 54.27 फीसदी गिरकर 2.41 करोड़ रुपये हो गई है। बता दें कंपनी पीतल की निर्माता है। इसे पहले स्प्रेकिंग एग्रो इक्विपमेंट के नाम से जाना जाता था। फिटिंग, फोर्जिग इक्युपमेंट, ट्रांसफार्मर आदि इसके प्रोडक्ट्स में शामिल हैं।

मिल रहा शानदार रिटर्न

पिछले 5 दिनों में स्प्रेकिंग लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को 33 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में निवेशकों को करीब 5 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं बीते 6 महीनों की बात करें तो स्प्रेकिंग लिमिटेड का शेयर 17 फीसदी से ज्यादा उछला है।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-05-05T13:49:58Z dg43tfdfdgfd