STOCKS TO WATCH: आज JUBILANT FOODWORKS समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत

नई दिल्‍ली: महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में छुट्टी थी। इसके पहले मंगलवार को अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच निवेशकों ने आईटी और पावर शेयरों में अंतिम कारोबारी घंटों में तेज बिकवाली की थी। इससे बाजार ने अपनी शुरुआती बढ़त खो दी थी। इस तरह घरेलू शेयर बजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 188.50 अंक यानी 0.25 फीसदी फिसलकर 74482.78 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 440.11 अंक उछलकर 75,111.39 अंक पर पहुंच गया था। हालांकि, कारोबार के अंतिम घंटे में यह बिकवाली के दबाव में आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 38.55 अंक यानी 0.17 टूटकर 22,604.85 अंक पर बंद हुआ था।

मंगलवार को सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टुब्रो और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई थी। इसके उलट महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और मारुति में तेजी का रुख रहा था।

इन शेयरों में दिख रही तेजी

मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने Jubilant FoodWorks, Ceat, Cholamandalam Investment & Finance, Narayana Hrudayalaya, IGL और Sundram Fasteners पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है। यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने BEML, BSE, Galaxy Surfactants, IDFC First Bank, SBI Card और KPR Mill के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें M&M, Power Grid, Grasim Industries, Axis Bank, Eicher Motors, SBI और ICICI Bank शामिल हैं। इन शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-05-02T00:36:13Z dg43tfdfdgfd