STOCKS TO WATCH: उठापटक के बीच आज TATA TELESERVICES समेत ये शेयर लगाएंगे दौड़, तेजी के संकेत

नई दिल्‍ली: विदेशी बाजारों में मजबूत रुझानों के बीच मंगलवार को निवेशकों ने चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की थी। इससे बीते रोज घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्‍स मुनाफावसूली होने के बाद भी 89.83 अंक यानी 0.12 फीसदी बढ़कर 73,738.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 411.27 अंक उछलकर 74,059.89 पर पहुंच गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी अपने शुरुआती लाभ को काफी हद तक गंवाने के बाद 31.60 अंक यानी 0.14 फीसदी बढ़कर 22,368 अंक पर बंद हुआ। एक समय यह 111.15 अंक चढ़कर 22,447.55 पर पहुंच गया था।

सेंसेक्स के समूह में शामिल भारती एयरटेल, नेस्ले, मारुति, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और भारतीय स्टेट बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रही थीं। दूसरी तरफ सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी।

इन शेयरों में दिख रही तेजी

मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने Tata Teleservices, ITI, Aptus Value Housing Finance, Biocon, Nazara Technologies और Kaynes Technology India पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है। यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Asahi India Glass, MTAR Technologies, CCL Products, Finolex Cables, NLC India और Mahanagar Gas के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Grasim Industries, Bharti Airtel, Maruti Suzuki और Eicher Motors शामिल हैं। इन शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-04-24T00:50:16Z dg43tfdfdgfd