STOCKS TO WATCH: टेंशन में घुल रहे बाजार में आज SIEMENS समेत इन शेयरों में दिख रही तेजी, लगाएंगे दांव?

नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। शेयरों का मूल्यांकन ऊंचा होने को लेकर चिंता के बीच एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में बिकवाली से बाजार नीचे आया। तीस शेयरों वाले सेंसेक्स ने शुरुआती बढ़त को गंवा दिया। अंत में यह 383.69 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 73511.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 636.28 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 140.20 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 22,302.50 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से नुकसान में रहे थे। दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलीवर पांच फीसदी से अधिक चढ़ गया। लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में टेक महिंद्रा, नेस्ले, आईटीसी, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल थे।

इन शेयरों में दिख रही तेजी

मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने Siemens, KPI Green Energy, Oil India, Khadim India और Novartis India पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है। यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Sundaram Finance, MCX, Cochin Shipyard और Venus Pipes & Tube के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Godrej Consumer Products, CG Power, Finolex Industries, Colgate-Palmolive, Siemens, Supreme Industries और ABB India शामिल हैं। इन शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।

इन स्‍टॉक्‍स में बिकवाली का दबाव

जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है, उनमें Zee Entertainment Enterprises, Dalmia Bharat, Ramco Cements और Syngene International शामिल हैं।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-05-08T00:53:49Z dg43tfdfdgfd