STOCKS TO WATCH: थर्राए बाजार में आज POLY MEDICURE समेत इन शेयरों से कमाल की आस, लगाएंगे दांव?

नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव के बीच गुरुवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिली थी। कारोबार के दिन दोपहर में मुनाफावसूली का जोर अचानक बढ़ने से अफरातफरी मच गई थी। पॉलिसी रेट में कटौती की उम्मीद घटने और घरेलू बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार पूंजी निकासी ने चिंता पैदा की है। इसने भी बाजार की कारोबारी धारणा को कमजोर किया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स भारी उतार-चढ़ाव के बीच दोपहर बाद अचानक फिसल गया। इसने अपना सारा शुरुआती लाभ गंवा दिया। यह संवेदी सूचकांक 454.69 अंक यानी 0.62 फीसदी कमजोर होकर 72488.99 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स के ऊपरी और निचले स्तर के बीच 1,107.38 अंक का भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 152.05 अंक यानी 0.69 फीसदी टूटकर 21995.85 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से नेस्ले में सर्वाधिक तीन फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा टाइटन, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, आईटीसी, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर भी गिरकर बंद हुए थे। दूसरी तरफ भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, इन्फोसिस और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर बढ़त लेकर बंद हुए।

इन शेयरों में दिख रही तेजी

मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने Sterling Wilson Solar, Ingersoll-Rand और Poly Medicure पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है। यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Graphite India, Prestige Estate, Jupiter Wagons, Mphasis, Gland Pharma, और LTIMindtree के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Just Dial, ABB Power, 360 One Wam, Quess Corp, Mankind Pharma, KSB और Jio Financial Services शामिल हैं। इन शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-04-19T00:32:35Z dg43tfdfdgfd