AAJ KI TAZA KHABAR: पढ़ें 08 मई 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

बीते दिनों कनाडा में नगर कीर्तन परेड के दौरान खालिस्तान के समर्थन में झांकियां निकाली गई थी. भारत ने इन झाकियों में भारत के नेताओं का हिंसक चित्रण करने पर कड़ा विरोध जताया है. भारत ने कनाडा को दो टूक कह दिया है कि हिंसा का महिमामंडन किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किया जाएगा. वहीं, साइड इफेक्ट को लेकर उठ रहे सवालों के बीच एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन कंपनी ने अपनी वैक्सीन बाजार से वापस लेने का फैसला किया है. कंपनी ने कहा है कि वह यूरोप से वैक्सीन वैक्सजेवरिया (कोविड वैक्सीन) वापस लेने के क्रम में आगे बढ़ेगी. बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1) मायावती की पॉलिटिक्स में मिसफिट, भीड़ के सामने आपा खोना... जानें क्यों आकाश आनंद को पड़ा उत्तराधिकार से हाथ धोना

मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोओर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी पद से हटा दिया है. बसपा सुप्रीमो ने उन्हें पिछले साल दिसंबर में अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. लोकसभा चुनाव के बीच मंगलवार को मायावती ने अपना फैसला वापस ले लिया. उन्होंने कहा कि पूर्ण परिपक्वता आने तक आकाश आनंद को दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग रखा जाएगा.

2) कनाडा को मैसेज, चरमपंथियों को वॉर्निंग... भारत ने कहा- क्षेत्रीय अखंडता पर बुरी नजर रखने वालों के लिए हमने खींच दी रेड लाइन

बीते दिनों कनाडा में नगर कीर्तन परेड के दौरान खालिस्तान के समर्थन में झांकियां निकाली गई थी. भारत ने इन झाकियों में भारत के नेताओं का हिंसक चित्रण करने पर कड़ा विरोध जताया है. भारत ने कनाडा को दो टूक कह दिया है कि हिंसा का महिमामंडन किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किया जाएगा.

3) साइड इफेक्ट पर उठे सवालों के बीच AstraZeneca बाजार से वापस लेगी कोविड वैक्सीन, बताया ये कारण

साइड इफेक्ट को लेकर उठ रहे सवालों के बीच एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन कंपनी ने अपनी वैक्सीन बाजार से वापस लेने का फैसला किया है. कंपनी ने कहा है कि वह यूरोप से वैक्सीन वैक्सजेवरिया (कोविड वैक्सीन) वापस लेने के क्रम में आगे बढ़ेगी.

4) लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में करीब 65% मतदान, असम में सबसे ज्यादा तो UP में पड़े सबसे कम वोट

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं. चुनाव आयोग की ओर से देर रात 12:15 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक असम में सबसे अधिक 81.71 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद पश्चिम बंगाल में 76.52 प्रतिशत और गोवा में 75.20 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि उत्तर प्रदेश में सबसे कम 57.34 प्रतिशत, बिहार में 58.18 प्रतिशत, गुजरात में 59.51 प्रतिशत और महाराष्ट्र में थोड़ा बेहतर 61.44 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

5) तोड़ डाले तंबू, लाठियां चलाई, नीदरलैंड में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर चला पुलिस का बुलडोजर!

नीदरलैंड के एम्सटर्डम विश्वविद्यालय में इजरायल के खिलाफ ये प्रदर्शन अमेरिकी विश्वविद्यालयों से पहुंचा है. अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों में अभी छात्र फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं. ये छात्र फिलिस्तीन पर इजरायली हमलों को तत्काल रोकने की मांग कर रहे हैं.

Watch Live TV in Hindi

Watch Live TV in English

2024-05-08T03:54:53Z dg43tfdfdgfd