WEATHER FORECAST: फिर आ रहा वेस्टर्न डिस्टरबेंस! पहाड़ों पर बिछी बर्फ की चादर, दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में होगी बारिश

अप्रैल के महीने में एक के बाद एक लगातार वेस्टर्न डिस्टरबेंस आए और ये सिलसिला मई की शुरुआत में भी जारी है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से गर्मी के सीजन में भी पहाड़ों पर बर्फ की चादर बिछी हुई है. इसके असर से दिल्ली समेत कई मैदानी इलाकों में तापमान कम चल रहा है यानी मैदानी इलाकों में हीटवेव और सख्त गर्मी से कुछ राहत मिली हुई है. अब एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ रहा है, जिसके असर से बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है.

इन पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी

मौसम विभाग के मुताबिक, 3 मई से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. इसके प्रभाव से 03 से 06 मई 2024 के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में गरज और चमक के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

दिल्ली,यूपी, पंजाब समेत इन राज्यों में बूंदाबांदी

इसके अलावा 04 से 06 मई 2024 के दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर गरज और चमक के साथ बहुत हल्की या हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 03 मई, 2024 तक उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा,  चंडीगढ़ और दिल्ली में तेज़ सतही हवाएँ (25-35 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है.

Delhi weather update

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

दिल्ली का मौसम

खासतौर से दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां आज और कल यानी 3 मई तक दिन के समय तेज़ सतही हवाएं चलेंगी, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी. इसके बाद 4 मई की शाम और रात में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी, आंधी या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है हालांकि इससे पहले दिन में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 7 मई को एक बार फिर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. हालांकि 4 मई में अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहने की संभवान है, जिसे सख्स गर्मी की शुरुआत के रूप में देखा जा सकता है. बता दें कि अप्रैल की महीने में केवल एक दिन तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना

इसके बाद 05 से 08 मई 2024 के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में छिटपुट या हल्की से मध्यम बारिश के साथ तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल व माहे में तूफान और बिजली गिरने की संभावना है.

Watch Live TV in Hindi

Watch Live TV in English

2024-05-02T04:02:53Z dg43tfdfdgfd