BIHAR TOP NEWS: अनंत सिंह की रेगुलर बेल अर्जी खारिज, पटना म्यूजियम में आग से हड़कंप, माले नेता की हत्या

Bihar Top News Today 8 May 2024: पटना हाईकोर्ट ने 15 दिन की पैरोल पर जेल से रिहा हुए अनंत सिंह की रेगुलर बेल अर्जी खारिज कर दी है। पटना म्यूजियम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की 11 मई को समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा होगी। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद 11 से 13 तक बिहार दौरा संभावित है। लालू के करीबी रेत माफिया सुभाष यादव के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दायर कर दी है। मुजफ्फरपुर में पिता के टोकने पर बेटे ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। गया में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई, और 15 लोग घायल हो गए। बिहार में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। 8 मई 2024 की बिहार बड़ी खबरें पढ़िए। 

पैरोल पर जेल से बाहर आए अनंत सिंह को झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की रेगुलर बेल अर्जी

मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह को पटना हाईकोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने अनंत सिंह की नियमित जमानत की अर्जी को खारिज कर दिया है। न्यायमूर्ति एन के पांडेय की एकलपीठ ने अनंत सिंह के आपराधिक इतिहास को देखते हुए यह आदेश दिया। मामला सचिवालय थाना कांड संख्या 54/2015 से जुड़ा हुआ है, जिसमें आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-ए), 26(2)/35 के अंतर्गत निचली अदालत के द्वारा 10 वर्ष की कठोर कारावास की सजा के साथ ही आर्म्स एक्ट की ही धारा 25(1-ए)/35 के तहत 20,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया था।

अब पूरी खबर पढ़िए

पटना म्यूजियम में आग से हड़कंप, बचाव कार्य में जुटी दमकल, संरक्षित सामान के नुकसान की आशंका

पटना म्यूजियम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। दमकल कर्मी बचाव कार्य में जुटे हैं। और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। शॉर्ट सर्किट की वजह से म्यूजियम में आग लगने की बात कही जा रही है। वहीं म्यूजियम गैलरी समेत कई संरक्षित सामान के नुकसान की खबर है। कोतवाली थाना से सटे पटना म्यूजियम  के भीतर का रास्ता संकरा होने के कारण दमकलकर्मियों को परेशानी हो रही है। बताय जा रहा है कि म्यूजियम की गंगा गैलरी से आग फैली थी। जो काफी तेजी से विकराल हो गई। 

आरा में भाकपा माले नेता की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

आरा जिले के भोजपुर के सहार में भाकपा माले के नेता अगहनु राम की अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी है। यह घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। हालांकि अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

बिहार में तीसरे चरण में 60 फीसदी पार मतदान, अररिया में सबसे अधिक तो झंझारपुर में सबसे कम वोटिंग

बिहार में मंगलवार को पारा गिरा तो तीसरे चरण में 5 संसदीय क्षेत्रों में मतदान 60 फीसदी के पार पहुंच गया। बड़ी संख्या में मतदाता बूथों पर पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। शाम छह बजे तक इस चरण में कुल 60 फीसदी मतदान हुआ जबकि कई बूथों पर कतारबद्ध होकर मतदाता अपने मतदान के क्रम की प्रतीक्षा कर रहे थे। इसके साथ ही, इस चरण के 54 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में बंद हो गये। अब पूरी खबर पढ़िए

तेजस्वी ने BJP को बताया आरक्षण विरोधी, बिहार में 75% रिजर्वेशन बढ़ाने वाले फैसले की दी मिसाल

देश की सियासत में इन दिनों आरक्षण पर जमकर घमासान मचा है। बीजेपी और आरजेडी के बीच सियासी जंग शुरू हो गई है। इस बीच लालू यादव के छोटे बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी को आरक्षण विरोधी बताते हुए। बिहार में 75% आरक्षण करने के राजद के फैसले की मिसाल दी है। साथ ही भाजपा पर कई आरोप भी लगाए हैं।अब पूरी खबर पढ़िए

'वो हमसे बड़े OBC हैं क्या?' जब PM मोदी ने चारा खाने वाले नेता कह बोला हमला तो लालू ने किया पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लालू यादव का नाम लिए बिना उन्हें जानवरों का चारा खाने वाला नेता के रूप में संबोधित किया। पीएम ने कहा कि इंडिया गठबंधन के एक सहयोगी दल के प्रमुख अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी समुदाय के लोगों को छोड़कर मुसलमानों को पूर्ण आरक्षण देने की बात कही है लेकिन वह ऐसा नहीं होने देंगे। पीएम मोदी के इस बयान पर लालू यादव ने पलटवार कर कहा है कि वो (पीएम मोदी) हमसे बड़े ओबीसी नहीं हैं। इसका साथ ही लालू ने अपने बयान पर सफाई भी दी है। लालू ने कहा कि उनके कहने का मतलब मुसलमानों को भी आरक्षण मिलना चाहिए है।अब पूरी खबर पढ़िए

लालू के करीबी सुभाष यादव पर ED का शिकंजा, बालू माफिया समेत तीन के खिलाफ चार्जशीट

पटना की बेऊर जेल में बंद बालू कारोबारी सुभाष प्रसाद यादव समेत तीन के खिलाफ धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएल एक्ट) के तहत ईडी ने मंगलवार को चार्जशीट दायर की। पटना स्थित पीएमएलए के विशेष कोर्ट में दायर चार्जशीट में ईडी ने सुभाष यादव और उनकी कंपनी मोर मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी जितेन्द्र सिंह और ब्राडसन कंपनी के पूर्व निदेशक कृष्ण मोहन सिंह को भी अभियुक्त बनाया है।अब पूरी खबर पढ़िए

पिता के टोकने पर बेटा हुआ आगबबूला, लाठी से पीट-पीटकर मार डाला

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर के बरुराज थाना क्षेत्र के अहरौलिया गांव में मंगलवार की अहले सुबह सिरफिरे पुत्र विनोद कुमार पासवान ने अपने पिता राजेन्द्र पासवान (65) की लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या दी। खबर लगते ही गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने हत्यारे पुत्र विनोद को हिरासत में ले लिया है। अब पूरी खबर पढ़िए

बेलगाम शराब माफिया; SHO पर कार चढ़ाने की कोशिश, कूद से बचाई जान, चेकिंग के दौरान रोकी थी गाड़ी

पटना के फुलवारीशरीफ में शराब माफिया ने सिपारा के पास सड़क किनारे खड़े बेऊर थानेदार पर कार चढ़ाने की कोशिश की। हालांकि, थानेदार सड़क किनारे कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। बेऊर थानेदार सुनील कुमार मंगलवार को संदेह के आधार पर सिपारा की तरफ जा रहे एक कार को रोकने की कोशिश की। इस दौरान गाड़ी रुकवा रहे थानेदार को माफिया गाड़ी से रौंदने की कोशिश की।अब पूरी खबर पढ़िए

पता ही नहीं चला कब आ गई ट्रेन? ईयर फोन लगाए ट्रैक पर बैठे दो लड़कों की रेल से कटकर मौत

बिहार के कटिहार जिले में एक छोटी सी लापरवाही दो लड़कों की मौत की वजह बन गई। ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर बैठे दो किशोरों की जान चली ही गई। ईयर फोन लगाकर गाना सुन रहे लड़कों को पता ही नहीं चला कि कब ट्रेन उनके बिल्कुल नजदीक आ गई है।  काढ़ागोला रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ढाला के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत हो गई। अब पूरी खबर पढ़िए

सीतामढ़ी में पुलिस पिटाई से किशोर की मौत का आरोप, थाने पर पथराव; भीड़ पर लाठीचार्ज

सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र के मजकोठवा निवासी अरविंद सिंह के बेटे आर्यन कुमार (17) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी। इसके बाद कई गांवों के लोग मंगलवार सुबह थाना पहुंचकर कहने लगे कि आर्यन की पुलिस की पिटाई से मौत हुई है। इस दौरान भीड़ में शामिल लोगों ने नारेबाजी की। टायर जलाकर प्रदर्शन किया। कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया। अब पूरी खबर पढ़िए

गया में वज्रपात से दो लोगों की मौत, 15 लोग घायल, डीएम ने दिए मुआवजे के आदेश

गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम आधा दर्जन जगहों पर हुई वज्रपात की घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 लोग घायल हो गए। मृतकों में एक महिला और एक युवक शामिल है। घायलों में दो की हालत गंभीर रहने पर उन्हें गया रेफर कर दिया गया है। अन्य सभी का इलाज फतेहपुर सीएचसी और निजी क्लीनिकों में चल रहा है। वज्रपात से मरने वालों में बारा पंचायत के बैजदा गांव में मथुरा यादव की पत्नी सरोज देवी (50) और चारोखरी पंचायत के डंगरा गांव में विश्वनाथ यादव उर्फ कैलू यादव (45) शामिल हैं।

बिहार में बदला मौसम, पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश; गर्मी से मिली राहत

पटना सहित राज्य के कई हिस्सों बुधवार की देर शाम को झमाझम बारिश हुई। जिस कारण लोगों ने राहत महसूस किया। बादल छाये रहने और बारिश से अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी गिरा। इससे पहले पटना में 21 मार्च को 5.1 मिलीमीटर बारिश हुई थी। बिहार के अलग-अलग हिस्सों में 12 अप्रैल को वर्षा हुई थी। वहीं मंगलवार को हुई बारिश से आम, लीची और सब्जी को को फायदा होगा। मंगलवार को पटना के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।अब पूरी खबर पढ़िए

2024-05-08T04:45:48Z dg43tfdfdgfd