एलएनएमआई में शुरू हुआ इंटीग्रेटेड एमबीए और एमसीए कोर्स

ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान पटना ने नामांकन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस बार संस्थान ने दो नये कोर्स की शुरुआत की है। अब यहां से छात्र इंटीग्रेटेड एमबीए और एमसीए कर सकते हैं। बीबीए के साथ एमबीए में नामांकन का मौका मिलेगा। यह पांच साल की डिग्री होगी।

वहीं, बीसीए करने वाले एमसीए कर सकते हैं। इनकी भी डिग्री पांच साल की होगी। दोनों कोर्स में 60-60 सीटें निर्धारित है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून है। अधिक जानकारी छात्र https://www.lnmipat.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

मैट स्कोर सितंबर 2023 से मई 2024 तक का मान्य

इंटीग्रेटेड एमबीए और एमसीए के साथ-साथ छात्र इसमें एमबीए (220 सीट), एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस (60 सीट) और एमबीए एचआरडी (60 सीट) में नामांकन ले सकते हैं। इसके साथ एमसीए (60 सीट), बीबीए (100 सीट), बीसीए (100 सीट) में भी नामांकन ले सकते हैं। एमसीए, बीसीए, बीबीए, एमबीए इंटीग्रेटेड और एमसीए इंटीग्रेटेड के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जाएगी। संस्थान के कुलसचिव सुधीर कुमार बताते हैं कि एमबीए में नामांकन के लिए बैचलर डिग्री के साथ-साथा मैट स्कोर (सितंबर 2023 से मई 2024 तक), सीमैट, कैट 2023 का स्कोर मान्य होगा। अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित है।

2024-05-09T14:15:33Z dg43tfdfdgfd