गंगा किनारे लगेंगे चौके-छक्के, आईवीएल 10 से

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गंगा किनारे चौके-छक्के लगेंगे। नगर निगम दीघा में 10 मई से इंडियन वोटर लीग (आईवीएल) का आयोजन करेगा। सात मई तक मैच के लिए पिच तैयार कर ली जाएगी। जेपी गंगा पथ के किनारे आयोजित होने वाले क्रिकेट मैच में सभी वर्गों से लोगों को शामिल किया जा रहा है, ताकि मतदान के प्रति सभी जागरूक हों। मैच के दौरान गंगा किनारे वेंडर स्ट्रीट भी बनाया जाएगा। मैच देखने के लिए पहुंचनेवाले मनोरंजन के साथ साथ नाश्ता-खाना का भी आनंद ले सकें।

नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने बताया कि क्रिकेट मैच के जरिये ही लोग एक-दूसरे से जुड़ेंगे। मतदान करने पर चर्चा करेंगे। शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत ग्रामीण इलाके की तुलना में कम हो रहा है। इस बार ऐसा नहीं हो इसलिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मैच का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट मैच में अलग अलग टीमें रहेंगी, जिसमें सभी वर्गों से लोगों को शामिल किया जाएगा। हर वर्ग से भागीदारी होने पर लोगों में विशेष तौर पर आपसी जुड़ाव होगा। प्रत्येक वार्ड में टीम बनाई जा रही है। नगर निगम चाहता है कि अधिक से अधिक लोग 1 जून को होनेवाले चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से निकलें। 25 मई तक मैच का आयोजन होगा। बता दें कि आईवीएल को लेकर नगर निगम ने दीघा में गंगा किनारे मैच की बेहतर व्यवस्था की है। लाइटें लगा दी गई हैं। अभी से ही रात में इस इलाके की रौनक बढ़ गई है। नगर आयुक्त ने बताया कि दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार और पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में मतदान के प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले वर्षों में यहां काफी कम मतदान हुआ था। भारत निर्वाचन आयोग भी चाहता है कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम है, वहां इस बार बढ़ाया जाए। गर्मी का मौसम है इसीलिए मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर कई तरह की व्यवस्था रहेगी।

2024-05-05T14:36:24Z dg43tfdfdgfd