पीयू के 66 छात्रों का टीसीएस में हुआ प्लेसमेंट

पटना विश्वविद्यालय के व्यावहारिक अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य विभाग की ओर से टीसीएस के साथ कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन शुक्रवार को जय प्रकाश नारायण अनुषद भवन में किया गया। इसमें अंतिम रूप से 66 छात्रों का चयन हुआ। कैंपस प्लेसमेंट के लिए 280 छात्रों ने पंजीयन कराया था। जिसमें 102 छात्रों ने भाग लिया। इसमें एमकॉम के 21, एमबीए के 14 सहित स्नातक के छात्रों का चयन किया गया।

पीयू के छात्रों का साक्षात्कार टीसीएस कोलकाता के 20 अधिकारियों ने लिया। इस तरह का प्लेसमेंट ड्राइव विश्वविद्यालय स्तर पर पहली बार किया गया। कार्यक्रम का उद्घघाटन कुलपति प्रो. केसी सिन्हा ने किया। कुलपति ने कहा पटना विवि के छात्रों का प्लेसमेंट करने के लिए अच्छी कंपनियां आ रही हैं। अच्छे पैकेज भी दे रही हैं। काम का अनुभव होने पर इसमें बढ़ोतरी भी करेगी। सभी संकायों को अपने स्तर से प्लेसमेंट के लिए प्रयास करना चाहिए। मौके पर व्यावहारिक अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष सह निदेशक प्रो. एनके झा, प्लेसमेंट सेल के सदस्य तथा टीसीएस पदाधिकारी गौरव कुमार श्रीतमा मौजूद थीं।

2024-04-26T15:46:22Z dg43tfdfdgfd