बिहार के 58 जेलों में एक साथ छापेमारी

बिहार के सभी 59 जेलों में से 58 जेलों में एक साथ गुरुवार को छापे मारे गए। सुबह 8 बजे से छापेमारी शुरू हुई। बक्सर स्थित खुला जेल को छोड़कर राज्य सभी जेल के एक-एक कैदी वार्ड को खंगाला गया। कारा महानिरीक्षक प्रणव कुमार के निर्देश पर पड़े छापे का नेतृत्व जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों ने किया। गृह विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कारा प्रशासन नियंत्रण एवं निगरानी को लेकर समय-समय पर की जाने वाली कार्रवाई के तहत जेलों में छापेमारी की गयी। अचानक छापेमारी से कैदियों में हड़कंप मच गया। जेलों के वार्डन एवं पदाधिकारी भी हैरान थे। मोतिहारी केंद्रीय कारा से कैंची, चाकू, बेल्ट और मोबाइल फोन जब्त किया है। मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, बेगूसराय, औरंगाबाद, बेतिया स्थित जेलों में कैदियों के सामान की जांच की गयी। हालांकि, इन जेलों में कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। स्थानीय पुलिस की टीम ने जेल की रसोई, प्रवेश द्वार, बाथरूम एवं टॉयलेट तक को खंगाला।

2024-09-19T14:36:50Z dg43tfdfdgfd