EQUITAS SFB Q4 RESULTS: मार्च तिमाही में 207.62 करोड़ का मुनाफा, जानिए कैसे रहे नतीजे

Equitas Small Finance Bank Q4 Results : इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने आज 24 अप्रैल को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने 207.62 करोड़ रुपये का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) दर्ज किया है। प्राइवेट सेक्टर लेंडर ने पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 190.03 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। बैंक के शेयरों में आज 3 फीसदी की गिरावट देखी गई है और यह स्टॉक BSE पर 97.46 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 11,060 करोड़ रुपये है।

Equitas SFB के कैसे रहे नतीजे

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि 31 मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वर्ष में कंपनी का नेट प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 798.96 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 573.59 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही के दौरान दर्ज 1,394.41 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,685.10 करोड़ रुपये हो गई। 31 मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में कुल आय 6,285.07 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह 4,831.46 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी।

Equitas SFB देगी डिविडेंड

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के बोर्ड ने तिमाही नतीजों की घोषणा के साथ ही डिविडेंड का भी ऐलान किया है। बोर्ड ने आज अपनी बैठक में हर शेयर पर 1 रुपये के डिविडेंड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। हालांकि, इसे बैंक की आगामी एनुअल जनरल मीटिंग में अप्रुअल की जरूरत होगी।

बोर्ड ने 25 अप्रैल से पांच साल की अवधि के लिए बैंक के एडिशनल डायरेक्टर (इंडिपेंडेंट) और पार्ट-टाइम चेयरमैन के रूप में अनिल कुमार शर्मा की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी। वह अरुण रामनाथन की जगह लेंगे, जो 24 अप्रैल से बैंक के पार्ट-टाइम चेयरमैन और इंडिपेडेंट डायरेक्टर नहीं रहेंगे।

2024-04-24T12:02:42Z dg43tfdfdgfd