GOKALDAS EXPORTS ने ₹775 प्रति शेयर का QIP इश्यू प्राइस किया तय

Gokaldas Exports Share : गोकलदास एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (GEL) ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) को मंजूरी दे दी है। रेडीमेड कपड़े बनाने और एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी ने आज 23 अप्रैल को यह जानकारी दी। कंपनी ने इसे ₹775 प्रति इक्विटी शेयर के इश्यू प्राइस पर मंजूरी दी। यह निर्णय कंपनी की फंड रेज़ कमेटी द्वारा 23 अप्रैल 2024 को हुई बैठक में लिया गया। कंपनी का यह QIP इश्यू 18 अप्रैल को खुला और इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने काफी दिलचस्पी दिखाई। गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयरों में आज 0.48 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक 806.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 5110 करोड़ रुपये है।

फंड रेज़ कमेटी ने अपनी बैठक में इश्यू की शर्तों के पालन में एलिजिबल क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स से एस्क्रो अकाउंट में एप्लिकेशन फॉर्म और फंड प्राप्त होने के बाद 23 अप्रैल 2024 को इश्यू पीरियड को बंद करने की अनुमति दी।

775 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अप्रुव्ड इश्यू प्राइस में ₹770 प्रति इक्विटी शेयर का प्रीमियम शामिल है, जिसमें ₹789.99 प्रति इक्विटी शेयर के फ्लोर प्राइस पर 1.90 फीसदी का डिस्काउंट (₹14.99 प्रति इक्विटी शेयर के बराबर) शामिल है।

कमेटी ने एलिजिबल क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को भेजे जाने वाले एलोकेशन नोट की पुष्टि को भी फाइनल किर दिया, जिसमें उन्हें क्यूआईपी के सफल समापन के अनुसार इक्विटी शेयरों के एलोकेशन की सूचना दी गई। गोकलदास एक्सपोर्ट्स का QIP इश्यू 18 अप्रैल को खुला था। कंपनी का इरादा 600 करोड़ रुपये का फंड जुटाने का था। इसके लिए फ्लोर प्राइस 789.99 रुपये रखा गया था। कंपनी का लक्ष्य अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करना और डायनेमिक टेक्सटाइल मार्केट में ग्रोथ के अवसरों का फायदा उठाना है।

2024-04-23T15:59:33Z dg43tfdfdgfd