GUJARAT GAS Q4 RESULTS: मार्च तिमाही में 11% बढ़ा मुनाफा, डिविडेंड का ऐलान

Gujarat Gas Q4 Results: गुजरात गैस ने आज 6 मई को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 409.54 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 369.22 करोड़ रुपये था। वहीं, पिछली तिमाही के मुकाबले गुजरात गैस का मुनाफा 85.9 फीसदी बढ़ा है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 220.34 करोड़ रुपये था।

Gujarat Gas के रेवेन्यू में 5.4% का उछाल

फाइलिंग के मुताबिक मार्च तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 5.4 फीसदी बढ़कर 4293.86 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 4073.82 करोड़ रुपये था। कंपनी के बयान के मुताबिक तिमाही में एबिटा 591 करोड़ रुपये रहा, जबकि शुद्ध मार्जिन 14.3 फीसदी रहा।

Gujarat Gas ने किया डिविडेंड का ऐलान

गुजरात गैस ने प्रति इक्विटी शेयर 5.66 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी ने 6 मई 2024 से चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में राजेश शिवदासन की नियुक्ति की भी घोषणा की। कंपनी ने कहा कि सिवादासन के पास फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएट डिप्लोमा है। उन्होंने 1998 में गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ज्वाइन किया था और उनके पास एनर्जी इंडस्ट्री में 26 साल का अनुभव है।

कैसा रहा है Gujarat Gas के शेयरों का प्रदर्शन

गुजरात गैस के शेयरों में आज 6 मई को 2.24 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 547.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। हालांकि, पिछले एक साल में यह शेयर 3.17 फीसदी गिरा है। पिछले 6 महीने महीने में इसने 31 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 13 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसने महज 19 फीसदी का रिटर्न दिया है।

2024-05-06T16:50:15Z dg43tfdfdgfd