LUPIN Q4 RESULTS: कंपनी का नेट प्रॉफिट 52% बढ़कर 359 करोड़ रुपये रहा, रेवेन्यू 13% बढ़ा

जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में मुंबई की फार्मा कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 52 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 359.43 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 235.96 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 4,895.11 करोड़ रुपये था, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 4,330.3 करोड़ रुपये था यानी इसमें सालाना आधार पर 13 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई।

मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का इबिट्डा (EBITDA) 1026.1 करोड़ रुपये था, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 66 पर्सेंट ज्यादा है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 615 करोड़ रुपये था। संबंधित इबिट्डा मार्जिन 14.2 पर्सेंट था, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 11.5 पर्सेंट था। ल्यूपिन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ' हम लगातार टिकाऊ ग्रोथ और मुनाफे की तरफ आगे बढ़ रहे हैं और चौथी तिमाही में हमारे नतीजे एक बार फिर बेहतर रहे हैं। संबंधित अवधि के दौरान अमेरिका में कंपनी की सेल्स बेहतर रहा।'

बयान में कहा गया है, ' वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का एक बार फिर से उभार हुआ है और वित्त वर्ष 2025 में हमें और बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है। अहम क्षेत्रों में मजबूत ग्रोथ और मार्जिन में लगातार बेहतरी से कंपनी की परफॉर्मेंस और बेहतर होने की उम्मीद है।' वित्त वर्ष 2-24 की चौथी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट (टैक्स से पहले ) 201.3 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में रिसर्च एंड डिवेलपमेंट में कंपनी का निवेश 425.5 करोड़ रुपये रहा, जो कुल सेल्स का 8.7 पर्सेंट है।

मार्च 2024 तिमाही के दौरान अमेरिका में कंपनी की कुल सेल्स 1900,6 करोड़ रुपये रहा, जो तीसरी तिमाही की इस सेल्स के मुकाबले 0.6 पर्सेंट ज्यादा है। वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 1888.5 करोड़ रुपये था, औऱ यह कंपनी की तीसरी तिमाही के मुकाबले 22 पर्सेंट ज्यादा है। तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 1550.3 करोड़ रुपये था।

2024-05-06T17:35:22Z dg43tfdfdgfd