MAHINDRA LOGISTICS का शेयर 1.5% तक लुढ़का, कंपनी को ₹11.9 करोड़ का घाटा, फिर भी डिविडेंड का किया ऐलान

Mahindra Logistics Share Price: महिंद्रा लॉजिस्टिक्स का शेयर मंगलवार 23 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में करीब 1.5 फीसदी तक गिर गया। कंपनी ने एक दिन पहले बताया था कि उसे मार्च तिमाही में 11.9 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है, जबकि एक साल पहले वह इसी तिमाही में 20 लाख रुपये के शुद्ध मुनाफे में रही थी। इसी के बाद कंपनी के शेयरों में यह गिरावट आई है। हालांकि महिंद्रा लॉजिस्टिक्स का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 1,450.8 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,272.5 करोड़ रुपये था।

ऑपरेटिंग मोर्च पर बात करें तो, कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही में 11.1 फीसदी घटकर 56.6 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 63.7 फीसदी था। वहीं इसका मार्जिन 3.9 फीसदी रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5 फीसदी था।

कंपनी ने बताया कि उसका थर्ड-पार्टी सप्लाई चेन सर्विस मार्च तिमाही में 14 फीसदी बढा। वहीं ऑटोमोटिव और इंजीनियरिंग सेगमेंट की ग्रोथ 7 फीसदी रही। महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने यह भी बताया कि चाकन, कोलकाता, नासिक और गुवाहाटी में उसका मौजूदा एक्सपेंशन योजना पटरी पर है।

2.5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने मार्च तिमाही में घाटा दर्ज करने के बावजूद शेयरधारकों को डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 2.5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है।

Mahindra Logistics ने इसके अलावा स्टॉक्स एक्सचेंजों को यह बताया कि उसके बोर्ड ने रामप्रवीण स्वामीनाथन को अगले 5 सालों के लिए दोबारा कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।

हालांकि महिंद्रा लॉजिस्टिक्स का शेयर बाद में लाल निशान से बाहर आ गया और दोपहर 1.30 बजे के करीब यह NSE पर 1.29 फीसदी की तेजी के साथ 448.95 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। साल 2024 में अबतक कंपनी के शेयरों में 14.46 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयर 19.64 फीसदी बढ़े हैं। फिलहाल इसका मार्केट कैप करीब 3,230 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें- Hot Stocks: ये 3 शेयर दे सकते हैं 16% तक रिटर्न, बस कुछ हफ्तों के लिए लगाना होगा दांव

2024-04-23T08:28:29Z dg43tfdfdgfd