STOCK MARKET OPENING BELL: ₹3.71 लाख करोड़ स्वाहा, SENSEX में 608 अंकों गिरावट, NIFTY आया 21850 के नीचे

Stock Market Opening Bell: इजराइल-ईरान के बीच युद्ध की स्थिति पर एशियाई मार्केट भहराकर गिर पड़े हैं। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी की बात करें तो इनकी भी स्थिति अच्छी नहीं है और तेजी से नीचे गिर गए। शुरुआत कारोबार में ही सेंसेक्स 71900 और निफ्टी 21900 के नीचे आ गया है। स्मॉलकैप और मिडकैप में भी बिकवाली का तेज दबाव है। निफ्टी के किसी भी सेक्टर का इंडेक्स आज ग्रीन नहीं है। इसके चलते आज BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.71 लाख करोड़ रुपये घट गई है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 3.71 लाख करोड़ रुपये घट गई है।

अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 608.50 प्वाइंट्स यानी 0.84% फीसदी की गिरावट के साथ 71880.49 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 182.80 प्वाइंट्स यानी 0.83% की गिरावट के साथ 21813.05 पर है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 72488.99 और निफ्टी 21995.85 पर बंद हुआ था।

निवेशकों की दौलत में 3.71 लाख करोड़ रुपये की गिरावट

एक कारोबारी दिन पहले यानी 18 अप्रैल 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 3,92,89,048.31 करोड़ रुपये था। आज यानी 19 अप्रैल 2024 को मार्केट खुलते ही यह 3,89,17,408.51 करोड़ रुपये रह गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 3,71,639.8 करोड़ रुपये घट गई है।

Sensex को कोई शेयर ग्रीन जोन में नहीं

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें से आज कोई ग्रीन जोन में नहीं है। सबसे अधिक गिरावट टाइटन, आईटीसी और सन फार्मा में है। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-

55 शेयर एक साल के हाई पर

बीएसई पर आज 2384 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 562 शेयर मजबूत दिख रहे हैं तो 1718 में गिरावट का रुझान है और 104 में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। इसके अलावा 55 शेयर एक साल के हाई और 11 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। वहीं 57 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए तो 41 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।

मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

2024-04-19T04:03:44Z dg43tfdfdgfd