10 EQUITY MUTUAL FUNDS 2024 में अब तक दे चुके हैं 25% से अधिक रिटर्न

दस इक्विटी म्यूचुअल फंडों (equity mutual funds) ने 2024 में अब तक लगभग 25% से अधिक रिटर्न दिया है. ACE MF के आंकड़ों के मुताबिक उक्त अवधि में लगभग 490 इक्विटी म्यूचुअल फंड थे. यहां टॉपर्स की लिस्ट दी गई है:

मिराए एसेट NYSE FANG+ETF FoF (Mirae Asset NYSE FANG+ETF FoF)

इस इंटरनेशनल फंड ने 2024 में अब तक 32.49% रिटर्न की पेशकश की है. 31 मार्च, 2024 तक इस योजना के प्रबंधन के तहत संपत्ति (asset under management) 1441 करोड़ रुपये थी.

एसबीआई पीएसयू फंड (SBI PSU Fund)

इस पीएसयू थीम-आधारित फंड ने 2024 में अब तक 28.96% का लाभ दिया है. 3 साल की अवधि में इस योजना ने 42.81% रिटर्न की पेशकश की. यह फंड 1875 करोड़ रुपये की एसेट्स मैनेज करता है.

क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) से दो

दो फंड - क्वांट मोमेंटम फंड (Quant Momentum Fund) और क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (Quant Infrastructure Fund) ने 2024 में अब तक क्रमशः 28.75% और 28.65% रिटर्न दिया है. फंड के मैनेजमेंट के तहत क्रमशः 1356 करोड़ रुपये और 2498 करोड़ रुपये की एसेट्स थी.

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कमोडिटीज फंड (ICICI Prudential Commodities Fund)

फंड ने 2024 में अब तक 27.52% रिटर्न दिया है. यह योजना पीएसयू थीम पर आधारित है और 31 मार्च, 2024 तक इसका एसेट बेस 2405 करोड़ रुपये थी.

बंधन इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (Bandhan Infrastructure Fund)

इस इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने 2024 में अब तक 26.37% रिटर्न की पेशकश की है. तीन साल की अवधि में, इस योजना ने 36.66% रिटर्न दिया है. यह फंड 1,043 करोड़ रुपये की संपत्ति का प्रबंधन करता है.

दो पीएसयू फंड

दो पीएसयू फंड - इनवेस्को इंडिया पीएसयू इक्विटी फंड (Invesco India PSU Equity Fund) और आदित्य बिड़ला एसएल पीएसयू इक्विटी फंड (Aditya Birla SL PSU Equity Fund) ने 2024 में अब तक क्रमशः 26.33% और 26.11% रिटर्न दिया है. 3 साल की अवधि में फंड ने क्रमशः 39.49% और 45.07% रिटर्न की पेशकश की.

क्वांट के दो गेनर्स

क्वांट वैल्यू फंड (Quant Value Fund) और क्वांट कमोडिटीज फंड (Quant Commodities Fund) ने 2024 में अब तक क्रमशः 26.09% और 25.20% रिटर्न दिया है.

2024-05-04T04:45:56Z dg43tfdfdgfd