HAPPY VISHWAKARMA PUJA 2024 WISHES: जिन्हें कर्म में विश्वास है, विश्वकर्मा जी हैं उनके पास..., इन संदेशों के जरिए भेजें प्रियजनों को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

Vishwakarma Puja Wishes Photo Status: सभी शिल्पों और शिल्पकारों को समर्पित विश्वकर्मा पूजा का त्योहार मंगलवार, 17 सितंबर को मनाया जा रहा है। मान्यता जाता है कि भगवान विश्वकर्मा ही सृष्टि के पहले शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर हैं। इस अवसर पर कारखानों, प्रतिष्ठानों, औजारों, मशीनों और निर्माण कार्यों से जुड़े संस्थानों में विशेष पूजा-आराधना की जाती है। भगवान विश्वकर्मा को ब्रह्रााजी का सातवां पुत्र माना जाता है और ब्रह्रााजी ने ही इन्हें सृष्टि की रचना का पूरा कार्यभार सौंपा था। विश्वकर्मा जंयती के अवसर पर अगर आप मैसेज के माध्यम से शुभकामाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ खास और बेहतरीन संदेश लेकर आए हैं।

1. एक दो तीन चार,

विश्वकर्मा जी की जय जयकार

पांच छ: सात

विश्वकर्मा जी हैं सबके साथ!

2. धन, वैभव, सुख–शान्ति देना

भय, जन–जंजाल से मुक्ति देन

संकट से लड़ने की शक्ति देना

हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा !

3. जय- जय श्री भुवन विश्वकर्मा

कृपा करें श्री गुरुदेव सुधर्मा

श्री अरु विश्वकर्मा माहि

विज्ञानी कहें अंतर नाही !

4. आप चाहो तो खंडहर को भी,

बना देते हो स्वर्ग सा महल,

अद्भुत है आपकी शिल्पकारी,

आप को पूजे सब नर और नारी।

5. तुम हो सकल सृष्टि कर्ता

ज्ञान सत्य जग हित धर्ता

तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे

आपके दर्शन को हम भक्त तरसें!

6. ब्रह्म विद्या धारिणी भुवना माता

अष्टम वसु महर्षि प्रभास पिता

पुत्र विश्वकर्मा शिल्प शास्त्री

कर्म व्यापार जगत दृष्टि!

7. तुम हो सकल सृष्टि कर्ता,

ज्ञान सत्य जग हित धर्ता,

तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे,

आपके दर्शन को हम भक्त तरसे।

8. ॐ विश्वकर्मणे नमः

निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं

करुणा के प्रयास से जल मांगते हैं

श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं।

9. ओम आधार शक्तपे नम:

ओम कूमयि नम:

ओम अनन्तम नम:

पृथिव्यै नम:

10. संसार में छाई

आपकी सुंदर रचना

सुख और दुःख में हम,

नाम आपका हरदम जपना।

11. करते पूजा हम भगवान विश्वकर्मा की

सदा हम पर कृपा रहे मेरे उनकी की,

जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद

दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद।

12. जय जय श्री भगवान विश्वकर्मा

कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा

श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि

विज्ञानी कहे अंतर नाहि।

13. निर्बल हैं तुम से बल मांगते,

करुणा के प्रयास से जल मांगते,

श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते,

आप से प्रभु हम उन्नति और तरक्की का आशीष मांगते।

14. आप हो संसार के पालन करता,

हमारे हो तुम आप हरता,

हर पल नाम आपका जपते हम,

हर मुश्किल को दूर करते तुम।

15. तुम हो विश्व के पालन करता

हमारे हो तुम दुख हरता

हर पल नाम तुम्हारा जपते हम

हर मुश्किल को दूर करते तुम

हर दुखियारे की विपदा दूर करो

संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो।

16. जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा,

कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा,

श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि,

विज्ञानी कहे अंतर नाहि।

17. भगवान विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है

सबके दिलों को सुरूर मिलता है

जो भी नाम लेता है भगवान विश्वकर्मा का

उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है।

18. तुम हो विश्व के पालन करता

हमारे हो तुम दुख हरता

हर पल नाम तुम्हारा जपते हम

हर मुश्किल को दूर करते तुम

हर दुखियारे की विपदा दूर करो

संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो।

19. आप चाहो तो खंडहर को भी,

बना देते हो स्वर्ग सा महल,

अद्भुत है आपकी शिल्पकारी,

आप को पूजे सब नर और नारी।

20. धन, समृद्धि, वैभव, सुख–शान्ति देना,

भय, जन-जंजाल से मुक्ति देना,

संकट से लड़ने की शक्ति देना,

हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा।

21. तू ही रचयिता है इस सृष्टि का है कर्मा,

सदा ही तेरी जय हो श्री भुवन विश्वकर्मा।

22. जय-जय श्री भुवन विश्वकर्मा

कृपा करें श्री गुरुदेव सुधर्मा

श्री अरु विश्वकर्मा माहि

विज्ञानी कहें अंतर नाही

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-09-16T12:40:00Z dg43tfdfdgfd