2024 PORSCHE PANAMERA भारत में हुई लॉन्च, देखें पुरानी वाली से कितनी अलग

नई दिल्ली। तीसरी जनरेशन Porsche Panamera भारत में लॉन्च हो चुकी है और कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 1.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। नई Panamera में कंपनी ने 2.9 लीटर का ट्विन-टर्बो वी6 इंजन दिया है जो कि 343 bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है जो कि रियर एक्सल पर पावर सप्लाई करता है। पोर्शे को 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 4.8 सेकंड्स का वक्त लगता है। टॉप स्पीड 270 kmph है।

नई पैनैमेरा में फुली एक्टिव सस्पेंशन दिए जाने थे, लेकिन कंपनी ने इसमें सेमी-एक्टिव एयर सस्पेंशन ही दिए हैं। इसके साथ ही अगर बदलाव की बात करें तो कंपनी ने इसमें नए फ्रंट बंपर के साथ बड़े वेंट्स, टायकान वाली हेडलाइट, नए एलॉय व्हील्स और नई टेललाइट शामिल की है।

इंटीरियर में कंपनी ने नया 10.9 इंच का डिस्प्ले दिया है। इसके अलावा इसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है।

2024-05-07T06:34:46Z dg43tfdfdgfd