2024 TVS APACHE RR310 हुई भारत में लॉन्‍च, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। टीवीएस मोटर्स की ओर से प्रीमियम सेगमेंट में TVS Apache RR310 को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। लेकिन कंपनी ने इसके 2024 वर्जन को 16 सितंबर को लॉन्‍च कर दिया है। इसमें किस तरह के बदलाव किए गए हैं। किस तरह के फीचर्स इसमें दिए गए हैं। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च हुई TVS Apache RR310 Facelift

टीवीएस की ओर से प्रीमियम बाइक सेगमेंट में 2024 TVS Apache RR310 को लॉन्‍च कर दिया है। इस बाइक में पुराने वर्जन के मुकाबले कई बदलाव किए गए हैं। जिसके बाद यह ज्‍यादा बेहतर हो गई है। नए वर्जन में ट्रांसपेरेंट क्‍लच कवर और नए एयरो विंगलेट दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Apple iPhone 16 Pro Max से कम कीमत में आती हैं 5 बाइक, लिस्ट में Hero, Bajaj, Honda की मोटरसाइकिल शामिल

मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स

2024 TVS Apache RR310 में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें हीटेड और कूल्‍ड सीट, क्रूज कंट्रोल, बाई-डायरेक्‍शनल क्विक शिफ्टर, RTDSC, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, विली कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, नए ब्‍लैक्‍ड आउट एग्‍जॉस्‍ट, पांच इंच मल्‍टी इंफोरमेशन कम्‍प्‍यूटर, नेविगेशन सिस्‍टम, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, स्‍मार्ट एक्‍स कनेक्‍ट, मल्‍टी वे कनेक्टिविटी, TPMS, चार राइडिंग मोड्स  दिया गया है। साथ ही बाइक को नए रंग और ग्राफिक्‍स के साथ बेहतर बनाया गया है। बाइक में मिलने वाले एयरो विंगलेट के जरिए ज्‍यादा बेहतर स्‍टेबिलिटी और कंट्रोल को देने की भी कोशिश की गई है।

कितना दमदार इंजन

बाइक में कंपनी की ओर से 312.2 सीसी के सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्‍ड इंजन का उपयोग किया गया है। जिससे इसे 38 पीएस की पावर और 29 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया गया है जिसके साथ स्‍टैंडर्ड तौर पर स्लिपर और असिस्‍ट क्‍लच को दिया गया है।

कितनी है कीमत

कंपनी की ओर से नई बाइक की एक्‍स शोरूम कीमत 2.72 लाख रुपये से शुरू किया गया है। इसके अन्‍य वेरिएंट्स की एक्‍स शोरूम कीमत 2.92 लाख रुपये तय की है। नए Bomber Gray रंग को 2.97 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। रेस रेप्लिका कलर के लिए सात हजार रुपये अतिरिक्‍त देने होंगे। साथ ही डायनैमिक किट की कीमत 18 हजार रुपये और डायनैमिक प्रो किट को 16 हजार रुपये अतिरिक्‍त देकर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Hero Xtreme 160R 2V VS TVS Apache RTR 160 2V: कीमत, परफॉर्मेंस और माइलेज के मामले में कौन है बेहतर

2024-09-16T13:32:59Z dg43tfdfdgfd