5TH AND 8TH EXAM: उज्जैन जिले में फिर से होगी पांचवीं और आठवीं में फेल हुए विद्यार्थियों की परीक्षा

5th and 8th Exam: नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। उज्जैन जिले के विभिन्न स्कूलों में दर्ज कक्षा पांचवीं, आठवीं कक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों की दोबारा परीक्षा होगी। परीक्षा की तारीख राज्य शिक्षा केंद्र ने 3 जून से 8 जून तक निर्धारित की है। इसी तारीख में अन्य जिलों में भी परीक्षा होगी।

राज्य शिक्षा केंद्र ने कहा है कि अनुत्तीर्ण और अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट कार्य के अंकों की प्रविष्टि 15 मई तक अनिवार्य रूप से कर मूल्यांकन करें। पुन: परीक्षा केंद्र निर्धारित करें। विद्यार्थियों की संख्या 500 से अधिक है तो दूसरा परीक्षा केंद्र बनाएं।

परीक्षा केंद्र तक परीक्षार्थियों को पहुंचाने का दायित्व संबंधित शाला प्रमुख और शिक्षकों का होगा। परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर प्रदान कराएं। मालूम हो कि पिछले माह 23 अप्रैल को ही पांचवीं, आठवीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ था।

उज्जैन जिले का पांचवीं का परिणाम 79.7 और आठवीं का 78.80 प्रतिशत रहा था। पांचवीं की परीक्षा में शामिल 30470 विद्यार्थियों में से 24284 विद्यार्थी उत्तीर्ण और 6186 अनुत्तीर्ण हुए थे। 3891 विद्यार्थियों ने ए-प्लस ग्रेड पाई।

आठवीं की परीक्षा में शामिल 28701 विद्यार्थियों में से 22617 विद्यार्थी उत्तीर्ण, 6084 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए थे। 4715 विद्यार्थियों ने ए-प्लस ग्रेड पाई। यानी कुल मिलाकर पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष उज्जैन का परिणाम सुधरा था।

हालांकि ये सुधार पड़ोसी जिलों की तुलना में कमतर रहा था। प्रदेश के 10 संभागों में सागर के बाद उज्जैन संभाग ही ऐसा था जिसका परिणाम सबसे कम रहा है।

2024-05-05T10:06:55Z dg43tfdfdgfd