66 मरीजों को दिलाई आर्थिक मदद

प्रयागराज ब्यूरो । औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी की पहल पर हर महीने गम्भीर बीमारियों के शिकार एवं आर्थिक रूप से कमजोर 50 से अधिक मरीजों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को जीवनदान मिल रहा है. मंत्री नन्दी की पहल पर जुलाई और अगस्त महीने में 66 मरीजों को एक करोड़ तीस लाख 33 हजार 962 रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई. जिस पर मंत्री नन्दी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है.

जुलाई महीने में प्रयागराज के साथ ही अन्य जनपदों के 46 मरीजों और अगस्त महीने में 89 लाख 38 हजार रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई. जिसकी वजह से कई लोगों को जीवनदान मिला. मंत्री नन्दी ने कहा कि क्षेत्र की जनता का सुख दुख हमारा सुख दुख है.

जुलाई महीने में गम्भीर बीमारियों से पीडि़त 20 मरीजों को ईलाज के लिए 41 लाख 962 रूपए की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में उपलब्ध कराई गई. जिससे बेहतर ईलाज होने पर कई लोगों की जान बचाई जा सकी. जिन लोगों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई, उनमें बहादुरगंज, मालवीय नगर, खुल्दाबाद, करेली, कीडगंज, पुराना कटरा, सरायइनायत फूलपुर, रामबाग, बादशाही मण्डी, नैनी, जीटीबीनगर, मु_ीगंज, हिम्मतगंज, सोरांव, मीरापुर, मेजा, चित्रकूट, गोण्डा, सराय अकिल, रायबरेली के लोग शामिल हैं.

2024-09-16T19:59:18Z dg43tfdfdgfd