77670 रुपए बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली

दाउदनगर,संवाद सूत्र। दाउदनगर शहर के वार्ड स़. 26 व 27 के गृहस्वामियों के लिए दो दिवसीय होल्डिंग टैक्स वसूली शिविर प्राथमिक विद्यालय पटेल नगर में लगाया गया। शिविर के दूसरे दिन 35418 रुपए की वसूली की गई। सिटी मैनेजर विनय प्रकाश ने बताया कि दो दिवसीय शिविर के पहले दिन 42262 रुपए बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली की गई थी। इस प्रकार 77670 रुपए की वसूली की गई। नगर पर्षद के टैक्स दारोगा मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कर संग्राहक रामप्रवेश कुमार व धनंजय कपूर की टीम ने होल्डिंग टैक्स की वसूली की। बताया गया कि बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए शहर में वार्ड वार शिविर लगाया जा रहा है ताकि गृहस्वामियों को सुविधा हो। पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार शिविर का समापन गुरुवार को ही हो जाना था, लेकिन अब नगर पर्षद ने छह वार्डों के लिए शिविर की तिथि में विस्तार किया है। सिटी मैनेजर ने बताया कि वार्ड संख्या 10, 11, 23 व 24 के लिए पटना के फाटक चुड़ी बाजार दुर्गा स्थान में शुक्रवार व शनिवार को फिर से शिविर लगाया जाएगा। वार्ड संख्या के 22 व 25 के लिए सूर्य मंदिर के पास 23 व 24 सितंबर को शिविर लगाया जाएगा।

2024-09-19T17:07:00Z dg43tfdfdgfd