8 EQUITY MUTUAL FUNDS जिन्होंने पिछले 3 महीनों में दिया निगेटिव रिटर्न

ACE MF के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 3 महीनों में लगभग 8 इक्विटी म्यूचुअल फंडों (equity mutual funds) ने निगेटिव रिटर्न (negative returns) की पेशकश की है. मार्केट में लगभग 283 इक्विटी म्यूचुअल फंड थे जिन्होंने अस्तित्व में आने के तीन महीने पूरे कर लिए हैं.

सैमको फ्लेक्सी कैप फंड (Samco Flexi Cap Fund)

पिछले 3 महीनों में इस फ्लेक्सी कैप स्कीम में सबसे ज्यादा लगभग 3.49% का नुकसान हुआ. फरवरी 2022 में शुरू की गई यह स्कीम 31 मार्च 2024 तक 718 करोड़ रुपये की एसेट मैनेज करती है.

एनजे ईएलएसएस टैक्स सेवर योजना (NJ ELSS Tax Saver Scheme)

पिछले 3 महीनों में स्कीम को 2.30% का नुकसान हुआ है. जून 2023 में लॉन्च की गई यह स्कीम 31 मार्च 2024 तक 183 करोड़ रुपये की एसेट मैनेज करती है.

यूटीआई स्मॉल कैप फंड (UTI Small Cap Fund)

पिछले 3 महीने की अवधि में स्कीम को लगभग 1.52% का नुकसान हुआ. यह स्कीम दिसंबर 2020 में शुरू की गई थी और मार्च 2024 तक 3791 करोड़ रुपये की संपत्ति का प्रबंधन करती है.

सैमको ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (Samco ELSS Tax Saver Fund)

तीन महीने की अवधि में इस ELSS फंड में लगभग 1.32% की गिरावट आई. यह स्कीम दिसंबर 2022 में शुरू की गई थी और मार्च 2024 तक 93.66 करोड़ रुपये की संपत्ति का प्रबंधन करती है.

तीन स्मॉल कैप फंड

तीन स्मॉल कैप फंड - यूनियन स्मॉल कैप फंड (Union Small Cap Fund), क्वांटम स्मॉल कैप फंड (Quantum Small Cap Fund) और एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड (HDFC Small Cap Fund) में पिछले 3 महीनों में क्रमशः 0.84%, 0.64% और 0.41% की गिरावट आई है.

मिराए एसेट फोकस्ड फंड (Mirae Asset Focused Fund)

पिछले 3 महीनों में इस फोकस्ड फंड में लगभग 0.38% की गिरावट आई है. यह स्कीम मई 2013 में शुरू की गई थी और मार्च 2024 तक 1803 करोड़ रुपये की एसेट मैनेज करती है.

2024-05-10T04:40:20Z dg43tfdfdgfd