AC TIPS: खूब चलाने के बाद भी ऐसे आएगा मनचाहा बिल

AC Tips: खूब चलाने के बाद भी ऐसे आएगा मनचाहा बिल

एयर कंडिशनर के लंबे इस्तेमाल से बिजली की खपत भी बढ़ जाती है। ऐसे में एयर कंडिशनर खरीदते वक्त बिजली की खपत के बारे में भी जानना जरूरी है।

इसके अलावा और भी कई बातें हैं जिन्हें अपनाकर आप बिजली की बिल में कमी कर सकते हैं।

तापमान का लेवल

ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिऐंसी के अनुसार एयर कंडिशनर का औसत तापमान 24 डिग्री सेल्सियस होना सबसे सही है।

सिर्फ इतना ही नहीं, शोध के अनुसार एयर कंडिशनर में बढ़ाया जाने वाला हर एक डिग्री तापमान तकरीबन 6 प्रतिशत बिजली की बचत भी करता है।

ऐसे में बिजली के बिल में कटौती करने के लिए एयर कंडिशनर का औसत तापमान 18 डिग्री सेल्सियस की बजाय 24 डिग्री सेल्सियस रखें।

ज्यादा स्टार, ज्यादा बचत

5-स्टार रेटिंग वाला एयर कंडिशनर आपके कमरे को सबसे ज्यादा प्रभावशाली तरीके से ठंडा करता है।

तेजी से ठंडक फैलाने के साथ ही 5-स्टार एयर कंडिशनर बिजली की खपत को भी कम करता है।

टाईमर की आदत

अगर आपके एयर कंडिशनर में टाईमर सुविधा मौजूद है तो इसका इस्तेमाल करें। टाईमर के साथ एयर कंडिशनर को बंद / चालू करने के लिए निर्धारित किया जा सकता है।

मेंटेनेंस

'दरवाजा बंद पॉलिसी' अपनाएं और बिजली की खपत को घटाएं। दरवाजों और खिड़कियों को बंद करें तथा पर्दों से ढंककर रखें। ऐसा करने से रूम की ठंडक भी कम नहीं होगी।

इससे एयर कंडिशनर कम समय तक चलेगा और बिजली का बिल भी कम आएगा। मेंटेनेंस का भी ख्याल रखें।

टेक

2024-05-07T11:52:43Z dg43tfdfdgfd