AGRA NEWS ईवीएम में कैद 20 कैंडिडेट्स का भाग्य

यहां बनाए गए है स्ट्रॉन्ग रूम

लोकसभा चुनाव में पहली बार आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट की पोङ्क्षलग पार्टियां अलग-अलग रवाना हुई हैं. गल्ला मंडी फिरोजाबाद रोड में चार विधानसभा क्षेत्रों और मंडी समिति खेरागढ़ में पांच विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं. स्ट्रांग रूम के 200 मीटर के दायरे में किसी को भी बिना अनुमति के प्रवेश नहीं मिलेगा. 35-35 सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से स्ट्रांग रूम की निगरानी होगी. रूम की सुरक्षा की मुख्य जिम्मेदारी अद्र्धसैनिक बल को दी गई है. तीन शिफ्ट में जवानों की ड्यूटी रहेगी. बिना अनुमति मंडी समिति में किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा. खासकर 200 मीटर के दायरे में कोई भी नहीं जा सकेगा. मंगलवार को मतदान खत्म होने के बाद दोनों मंडियों में शाम साढ़े छह बजे से पोङ्क्षलग पार्टियों का पहुंचना शुरू हो गया. हर विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम, वीवीपैट और चुनाव सामग्री को जमा करने के लिए 20 से 23 काउंटर बनाए गए. एक काउंटर में 20 पोङ्क्षलग पार्टियों का सामान जमा किया गया. चार-चार कर्मचारियों की ड्यूटी रही. रात आठ बजे पोङ्क्षलग पार्टियों के बसों की संख्या तेजी से बढ़ गई. यह हाल गल्ला मंडी और मंडी समिति दोनों का रहा. ईवीएम सहित अन्य को जमा कराने को लेकर कर्मचारी भिड़ गए. कई कर्मचारियों के चुनाव सामग्री गिर पड़ी. अधिकारियों ने किसी तरीके से कर्मचारियों को समझाया. जल्दबाजी न करने पर जोर दिया गया. भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में कर्मचारी सामान लेकर किनारे बैठ गए. रात 11 बजे के बाद कर्मचारियों ने सामान को जमा कराया. उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि चार जून की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. इससे एक घंटा पूर्व सभी स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा.

2024-05-07T20:04:52Z dg43tfdfdgfd