AGRA NEWS डायनासोर की तरह समाप्त हो जाएगी कांग्रेस- राजनाथ सिंह

मुझे माफ कर दो

राजकुमार चाहर ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए मोदी योगी के किए गए विकास कार्यो बारे में जानकारी दी. साथ ही लोगों से माफी मांगी. कहा के पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी दी थी. जिसे लेकर ज्यादातर में जनता के बीच नहीं पहुंच पाया. मुझे माफ कर दो. मैं माफी चाहता हूं. आपका हूं आपके ही बीच रहूंगा. अबकी बार नहीं आ पाया तो क्या हुआ रक्षा मंत्री जी के सामने कहता हूं कि अबकी बार अधिक से अधिक जनता के बीच दुख सुख में आऊंगा? जनता से बार-बार अपील की पंडाल खचाखच भरी हुई थी. जिसमें मोदी योगी, राजनाथ सिंह जिंदाबाद के नारों से परिसर गुंजायमान हो गया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था के साथ सतर्क रहा. सभा को संबोधित करने के बाद रक्षा मंत्री हेलीकॉप्टर से आगरा के एरिया एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए थे.

मोदी जी ने १० वर्षो में बहुत विकास कार्य कराए हैं

राजनाथ सिंह ने जहां मंच से उन्होंने जनता को शीश झुका कर अभिवादन किया और कहा यह बाह की धरती भारत रत्न स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्मस्थली है. उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए भाजपा पार्टी का विस्तार किया और देश के लिए अच्छे कार्य किए. जिसे उन्होंने अपने देश ही नहीं दुनिया में परचम लहराया. दुनिया अटल जी को जानती है. मैं आज उन्हें याद कर रहा हूं. राजनीति में उनका बहुत ही करीब और प्रिय था? उनकी धरती से मैं उन्हें नमन करता हूं. भारत में अच्छी सड़कें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की देन है.१० सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में बहुत ही विकास कार्य किए गए हैं. विश्व भर में कई देश हमें अच्छी निगाहों से नहीं देखे थे. हमारी इकोनॉमी और पहचान अच्छी नहीं थी. आज भारत लगातार अपनी पहचान बना रहा है. देश में आधुनिक हथियार तैयार हो रहे हैं. भारत की इकोनॉमी आज पांचवे नंबर पर है. भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सर्वाधिक बढ़ रही है. बहुत जल्दी भारत अर्थव्यवस्था में टॉपर होगा. कोरोना काल में भारत में तैयार वैक्सीन सभी को मुफ्त लगाई गई थी तो वहीं हमने करीब १०० देश को भी वैक्सीन को भेजा. दुनिया भर में भारत ने कोरोना का टीका उपलब्ध कराया था. रूस यूक्रेन युद्ध में भारत के नौजवान फंसे थे उनके परिजनों की मांग पर युद्ध विराम करके भारत के नौजवानों को वहां से निकाला गया. यह भी यशस्वी प्रधानमंत्री की ही देन थी. आज हमारी ताकत लगातार बढ़ रही है. चीन हो पाकिस्तान हो भारत किसी से डरने वाला नहीं है. आज का भारत आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. नया भारत सीमा के पार घर में घुसकर मारता है. और सर्जिकल स्ट्राइक भी करता है. विपक्ष के लोग कहते थे मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे. उन्हें कहना चाहता हूं मंदिर वहीं बनाया है तारीख भी २२ जनवरी बताई है. आज रामलाल को कुटिया से निकल कर स्थापना हो चुकी है. दुनिया देश से लोग दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. भारत में राम राज्य की स्थापना होकर ही रहेगी. धर्म कोई भी हो भाजपा सरकार सबके साथ सबका विकास के साथ काम कर रही है. महिलाओं को तीन तलाक कानून बनाकर सम्मान दिया. महिलाओं के लिए हर घर शौचालय बनाने की योजना चलाई गई विपक्ष ने शौचालय बनाने पर हमारी आलोचना की मगर प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं के लिए इज्जत घर बनवा दिए. जिससे महिलाएं अपने घर में ही सुरक्षित शौचालय में जा सकती हैं. महात्मा गांधी ने कहा था कि कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए बापू ने १९४७ में कहा था आज जनता कांग्रेस को खत्म कर रही है. है.आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को ५ लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है. आगे मोदी सरकार बनते ही अमीर हो गरीब हो मध्यम वर्ग हो ७० साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को ५ लाख मुफ्त इलाज मिलेगा. मोदी सरकार द्वारा लोगों के लिए निम्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है.भारत लगातार व्यापार कर रहा है. यूपी में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री है. अपराध और अपराधियों का इंतजाम उनके द्वारा अच्छी तरह किया गया है. अपराधी फिट हो गए हैं. और यूपी में जनता खुश नजर आ रही है. इस पर उन्होंने योगी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जनता को जानकारी दी एवं उनसे योगी के बारे में सवाल भी किया जिस पर जनता ने हां कर अपना समर्थन दिया. इसस पूर्व विधानसभा बाह के मंडी परिसर जरार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया गया.

ये रहे मौजूद

भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर, पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह भदावर, जिलाध्यक्ष गिरिराज कुशवाहा, पूर्व वायु सेनाध्यक्ष राकेश सिंह भदौरिया द्वारा बुके एवं मूर्ति और गदा, तलवार भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया.

2024-05-01T19:08:10Z dg43tfdfdgfd