AIR TAXI SERVICE: अब नहीं मिलेगा जाम! इन रूट पर मिलेगी एयर टैक्सी; 6-12 मिनट में होगा सफर

Air Taxi service: देश में एयर टैक्सी चलने वाली है। देश में इस योजना को पहली बार एनसीआर में शुरू किया जाएगा, जिसके सर्वे का काम पूरा हो चुका है। सर्वे में छह रूट पर पर एयर टैक्सी संचालित की योजना है। इसके लिए एनसीआर में 48 स्थानों पर हेलीपोर्ट का निर्माण होगा। मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन (एमओसीए), मिनिस्ट्री ऑफ होम एफेयर (एमएचए), डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए), एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई), डिजिटल स्काई के संयुक्त प्रयास से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल पर एयर टैक्सी (इलेक्ट्रिक व्हीकल एयर ड्रोन) का संचालन करने की योजना है।

यह भी पढ़ें

कभी 1 रुपये में कंपनी बेचने को थे तैयार, आज एक टायर से बन गए 33000 करोड़ के मालिक

डेली अप-डाउन करने वालों के आएगी ज्यादा काम

हालांकि लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। इसलिए परियोजना पर काम धीमी गति से चल रहा है, लेकिन परियोजना को धरातल पर उतरकर लोगों को लाभांवित करने के लिए दो वर्ष की समय सीमा निर्धारित की गई है। बता दें कि इस परियोजना से सबसे अधिक फायदा उन लोगों को होने वाला है, जिनका प्रतिदिन नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम आना-जाना होता है।

एनसीआर के जाम में फंस कर उनका घंटों समय व पैसा बर्बाद होता है। इस परियोजना से प्रतिदिन दिल्ली एनसीआर के शहरों के लोग छह से 12 मिनट खर्च कर एयर टैक्सी के माध्यम से अपने गंतव्य तक आसानी से आ जा सकेंगे। इससे उनका समय की बचत होगी।

सर्वे में 6 रूट, 48 हेलीपोर्ट पास हुए

जिन छह मार्गों का सर्वे किया गया है और उन्हें अंतिम रूप दिया गया है, उनमें दिल्ली से गुरुग्राम, दिल्ली से नोएडा, दिल्ली से जेवर हवाई अड्डा, दिल्ली से फरीदाबाद, दिल्ली से मेरठ हवाई अड्डा, दिल्ली से रोहिणी हेलीपोर्ट शामिल हैं। फाइनल किए गए 48 हेलीपोर्ट में से 18 का निर्माण दिल्ली में किया जाएगा। गुरुग्राम में 12, नोएडा में 10, ग्रेटर नोएडा में 4, फरीदाबाद में 2 और गाजियाबाद में 2 हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे. लोकसभा चुनाव और आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण निर्माण बाद में शुरू होगा। इस बीच, परियोजना को चालू करने के लिए दो साल की समय सीमा तय की गई है।

एयर टैक्सी से उन लोगों को बड़ा फायदा होगा, जिन्हें रोजाना नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम आना-जाना पड़ता है। उन्हें दिल्ली एनसीआर के अव्यवस्थित ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी. इस प्रोजेक्ट से दिल्ली एनसीआर के शहरों के लोग हर दिन 6-12 मिनट खर्च करके एयर टैक्सी के जरिए आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे, जिससे उनका समय बचेगा।

2024-05-06T02:56:21Z dg43tfdfdgfd