AJANTA PHARMA SHARE BUYBACK: 2 मई को शेयर बायबैक पर फैसला लेगी कंपनी, शेयरों में उछाल

Ajanta Pharma Share Buyback: अजंता फार्मा लिमिटेड जल्द ही शेयर बायबैक पर फैसला ले सकती है। कंपनी के बोर्ड की बैठक आगामी दो मई को होने वाली है। इस बैठक में शेयर बायबैक पर विचार किया जाएगा। कंपनी ने यह जानकारी आज 26 अप्रैल को एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। इस खबर के बीच आज अजंता फार्मा के शेयरों में 2.83 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 2200.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 27,710 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 2,355.05 रुपये और 52-वीक लो 1,240.55 रुपये है।

Ajanta Pharma तिमाही नतीजों पर भी लेगी फैसला

शेयर बायबैक के अलावा, अजंता फार्मा आगामी बैठक में मार्च तिमाही के नतीजों पर भी विचार करेगी। यह चौथा बायबैक है जिस पर अजंता फार्मा फैसला लेने वाली है। पहला बायबैक नवंबर 2020 में और दूसरा जनवरी 2022 में किया गया था। पिछले साल बोर्ड ने टेंडर ऑफर रूट के जरिए 1425 रुपये प्रति शेयर पर 315 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक किया था। बोर्ड ने 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 22.1 लाख इक्विटी शेयरों को फिर से खरीदे थे।

Ajanta Pharma के शेयरों में उछाल

बायबैक की घोषणा के बाद कारोबार के अंत में अजंता फार्मा के शेयरों में तेज उछाल आया। पिछले 5 दिनों में ही कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है। हालांकि, पिछले एक महीने में इसने फ्लैट प्रदर्शन किया है। पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 25 परसेंट भाग चुका है। पिछले एक साल में इसने 70 परसेंट का रिटर्न दिया है।

इस कंपनी में प्रमोटर्स की 66.22 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FII) के पास 8.54 फीसदी शेयर हैं। डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) के पास कंपनी में 17.48 फीसदी स्टेक हैं। कंपनी में पब्लिक की 7.76 फीसदी हिस्सेदारी है।

2024-04-26T13:20:27Z dg43tfdfdgfd