APPLE IPAD AIR और IPAD PRO एकसाथ लॉन्च, 13 इंच की बड़ी स्क्रीन और सबसे पतला डिजाइन

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने Let Loose इवेंट में अपने नए iPad मॉडल्स से पर्दा उठाया है। ऐपल इस वर्चुअल इवेंट में नए iPad Air और iPad Pro लेकर आई है और इन्हें कंपनी के इन-हाउस चिपसेट्स के साथ दमदार परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। Apple iPad Air (2024) में M2 चिपसेट और iPad Pro (2024) में सबसे पावरफुल M4 चिपसेट गिया गया है। प्रो मॉडल को कंपनी OLED डिस्प्ले के साथ लाई है। इसे Magic Keyboard और Apple Pencil Pro का सपोर्ट दिया गया है।

iPad Air 2024 के स्पेसिफिकेशंस

नए iPad Air को ऐपल मिड-रेंज मॉडल के तौर पर लेकर आया है और इसे दो स्क्रीन साइज- 11 इंच और 13 इंच में पेश किया गया है। 13 इंच स्क्रीन वाले मॉडल में 30 प्रतिशत ज्यादा स्क्रीन के अलावा लैंडस्केप स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। इस मॉडल से बेहतर साउंड क्वॉलिटी डबल बास के साथ मिलती है। इस टैबलेट में Apple M2 चिप मिलता है। दावा है कि यह चिप 15 प्रतिशत ज्यादा तेज CPU और 25 प्रतिशत तेज GPU ऑफर करता है।

परफॉर्मेंस के मुकाबले में यह डिवाइस पिछले मॉडल के मुकाबले 50 प्रतिशत तक फास्ट है। ऐपल ने इस आईपैड की गेमिंग क्षमता भी नए Assassin’s Creed Mirage गेम के साथ दिखाई है। यह टैबलेट Magic keyboard और Apple Pencil का सपोर्ट ऑफर करता है।

इतनी है iPad Air 2024 की कीमत

WiFi वेरियंट्स की बात करें तो 11 इंच iPad Air की कीमत 59,999 रुपये और 13 इंच iPad Air 2024 की कीमत 79,900 रुपये रखी गई है। वहीं, WiFi+सेल्युलर मॉडल्स की बात करें तो 11 इंच iPad Air की कीमत 74,900 रुपये और 13 इंच iPad Air की कीमत 94,900 रुपये रखी गई है।

2024-05-07T16:16:32Z dg43tfdfdgfd