ASSAM HSLC 10TH RESULT 2024: असम बोर्ड ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक की मदद से देखें

SEBA Assam HSLC 10th Result 2024: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम (SEBA) की ओर से आज 10वीं क्लास की वार्षिक बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. वह छात्र-छात्राएं जो असम बोर्ड की परीक्षा में बैठे थे, आधिकारिक साइट sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

इस साल असम बोर्ड ने 10वीं क्लास की परीक्षा 12 फरवरी से लेकर 13 मार्च तक आयोजित की थीं. बोर्ड परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. एग्जाम का आयोजन 900 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर हुआ था. इस साल असम बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा के लिए 425966 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, इनमें से 419078 विद्यार्थियों ने ही परीक्षा दी थी. इस बार बोर्ड एग्जाम में कुल पास प्रतिशत 75.7% रहा है, जबकि पिछले साल 72.6% छात्र पास हुए थे. परीक्षा में प्रथम डिवीजन 105873 छात्रों ने पाई है. जबकि 150764 छात्रों ने दूसरी डिवीजन और 60680 छात्रों ने तीसरी डिवीजन प्राप्त की है.

SEBA Assam HSLC 10th Result 2024: कैसे देखें नतीजे  

  • स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org व resultassam.nic.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: फिर छात्र होमपेज पर 'High School Leaving Certificate Examination (HSLC) Results 2024' लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें.
  • स्टेप 4: इसके बाद छात्र सबमिट पर क्लिक करें.
  • स्टेप 5: अब छात्र के सामने ऑनलाइन मार्कशीट आ जाएगी.
  • स्टेप 6: फिर छात्र मार्कशीट को डाउनलोड कर लें.
  • स्टेप 7: अंत में छात्र इसका प्रिंट निकाल लें.

डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर देखें नतीजे

यह भी पढ़ें- UPMSP UP Board Result 2024: पिछले सालों में यूपी बोर्ड में 10वीं-12वीं की परीक्षाओं में इतने प्रतिशत छात्र-छात्राएं हुए थे पास, जानिए क्या रहे थे आंकड़े

2024-04-20T07:39:21Z dg43tfdfdgfd