AXIS SECURITIES के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, VEDANTA का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। एफएंडओ सेटअप की बात करें तो आज बाजार में गोदरेज प्रॉपर्टीज, आईजीएल, कोटक महिंद्रा बैंक, गेल और पीएनबी के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं मुथूट फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और एक्साइट के स्टॉक्स में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके अलावा आरईसी, इंडियामार्ट, चोला इनवेस्टमेंट, एचपीसीएल और पीएफसी में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। जबकि बायोकॉन, टाटा केमिकल्स, कैन फिन होम्स, वेदांता और फेडरल बैंक के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। इस बीच आज Axis Securities के राजेश पालवीय ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 22700, 22750 और 22800 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 22650, 22600 और 22500 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 49400, 49500 और 50000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 49300, 49100 और 49000 के स्तर पर नजर आये।

दो एक्सपर्ट्स ने सिर्फ 2 दिन में कमाया 4% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने इन 5 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग

Axis Securities के राजेश पालवीय के शानदार एफएंडओ कॉल्स

Chola Investment Future : खरीदें - 1293 रुपये, टारगेट - 1330/1340 रुपये, स्टॉपलॉस - 1265 रुपये

Ashok Leyland Future : खरीदें - 199 रुपये, टारगेट - 210 रुपये, स्टॉपलॉस - 193 रुपये

BPCL Future : खरीदें - 639 रुपये, टारगेट - 655/660 रुपये, स्टॉपलॉस - 628 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः Vedanta

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने कहा कि उन्होंने Vedanta पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Vedanta की अप्रैल की एक्सपायरी वाली 415 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। राजेश पालवीय ने कहा कि इसमें 17 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 26/30 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 11 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

2024-05-02T09:28:31Z dg43tfdfdgfd