BAJAJ AUTO CREDIT में ₹2250 करोड़ और निवेश करेगी BAJAJ AUTO, बोर्ड से मिली मंजूरी

बजाज ग्रुप (Bajaj Group) की ऑटो इकाई बजाज ऑटो (Bajaj Auto) को बजाज ऑटो क्रेडिट में 2250 करोड़ रुपये निवेश करने की मंजूरी मिल गई है। बजाज ऑटो ने शुक्रवार 18 अप्रैल को इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक बजाज ऑटो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बजाज ऑटो को के पूर्ण मालिकाना हक वाली बजाज ऑटो क्रेडिट (Bajaj Auto Credit) में 2250 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश के प्रस्चाव को मंजूरी दी है। यह फंड चरणबद्ध तरीके से निवेश किया जाएगा। इससे पहले बजाज ऑटो क्रेडिट में 600 करोड़ रुपये के निवेश के लिए मंजूरी मिली थी।

Bajaj Auto की गाड़ियों के लोन बांटती है Bajaj Auto Credit

बजाज ऑटो क्रेडिट बजाज ऑटो और इसकी सब्सिडियरीज की गाड़ियों के लिए लोन बांटती है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इसका टर्नओवर 16.65 करोड़ रुपये था। फाइलिंग के मुताबिक इसकी नेटवर्थ 258 करोड़ रुपये है। वहीं बजाज ऑटो की बात करें तो मार्च 2023 तिमाही इसके लिए अनुमान से अधिक बेहतर रही। कंपनी का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 35.1 फीसदी उछलकर ₹1,936 करोड़ पर पहुंच गया जबकि सीएनबीसी-टीवी18 के पोल में ₹1,870 करोड़ के मुनाफे का अनुमान लगाया गया था। वॉल्यूम में उछाल, हाई मार्जिन प्रोडक्ट्स की अधिक हिस्सेदारी, प्राइस हाइक और इनपुट कॉस्ट में कटौती के चलते इसका प्रॉफिट बढ़ा था।

शेयरों ने कैसा दिया है रिटर्न

बजाज ऑटो के शेयर पिछले साल 18 अप्रैल 2023 को एक साल के निचले स्तर 4,176.65 रुपये पर थे। इस लेवल से एक साल में 124 फीसदी उछलकर 2 अप्रैल 2024 को 9,356.00 रुपये पर पहुंच गया। इसके शेयरों के लिए यह रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस लेवल से यह 3 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

Bajaj Auto ने Yulu Bikes में बढ़ाया निवेश, अब इतनी हो गई हिस्सेदारी

2024-04-19T03:44:34Z dg43tfdfdgfd