BAJAJ FINANCE Q4 RESULTS: मार्च तिमाही में 21% बढ़ा मुनाफा, डिविडेंड का ऐलान

Bajaj Finance Q4 : एनबीएफसी कंपनी बजाज फाइनेंस ने आज 25 अप्रैल को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) 21 फीसदी बढ़कर 3825 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 3158 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी के शेयरों में आज 0.46 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 7293.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने मार्केट क्लोज होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।

कैसे रहे Bajaj Finance के तिमाही नतीजे

बजाज फाइनेंस का नेट प्रॉफिट एनालिस्ट्स के अनुमान के मुताबिक रहा। एनालिस्ट्स का अनुमान था कि क्रेडिट ग्रोथ के कारण नेट प्रॉफिट में सालाना 22 फीसदी की बढ़ोतरी होगी, लेकिन चेतावनी दी गई है कि फंड की हायर कॉस्ट मार्जिन आउटलुक को कम कर सकती है। मनीकंट्रोल के सर्वे में पांच ब्रोकरेज के औसत अनुमान के अनुसार बजाज फाइनेंस का नेट प्रॉफिट Q4FY24 में एक साल पहले की अवधि से 22 फीसदी बढ़कर 3,836 करोड़ रुपये होने की उम्मीद थी। एसेट अंडर मैनेजेमेंट, नेट इंटरेस्ट इनकम और एसेट क्वालिटी में सुधार के कारण कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़ा है।

FY24 की चौथी तिमाही में बजाज फाइनेंस की नेट इंटरेस्ट इनकम 28 फीसदी बढ़कर 8,013 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 6,254 करोड़ रुपये था। बजाज फाइनेंस का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 31 मार्च 2024 तक 34 फीसदी बढ़कर 3,30,615 करोड़ रुपये हो गया, जो 31 मार्च 2023 तक 2,47,379 करोड़ रुपये था। Q4FY24 में AUM 19,647 करोड़ रुपये बढ़ा है। Q4FY24 में नेट टोटल इनकम 25 फीसदी बढ़कर Q4FY23 में 7,775 करोड़ रुपये से 9,714 करोड़ रुपये हो गई। 31 मार्च 2024 तक ग्रॉस एनपीए 0.85 फीसदी और नेट एनपीए 0.37 फीसदी था, जबकि 31 मार्च 2023 तक यह 0.94 फीसदी और 0.34 फीसदी था।

Bajaj Finance ने किया डिविडेंड का ऐलान

बजाज फाइनेंस ने तिमाही नतीजों के साथ ही डिविडेंड का ऐलान भी किया है। कंपनी ने 2 रुपये फेस वैल्यू के प्रति इक्विटी शेयर पर 36 रुपये का डिविडेंड घोषित किया। कंसोलिडेटेड नंबर्स में लेंडर की सब्सिडियरी कंपनियों बजाज हाउसिंग फाइनेंस और बजाज फाइनेंशियल सिक्योरिटीज के बिजनेस भी शामिल हैं।

Bajaj Finance ने RBI से की ये मांग

बजाज फाइनेंस ने कहा कि उसने 'eCOM' और 'lnsta EMI कार्ड' के तहत लोन की मंजूरी और वितरण पर RBI द्वारा कंपनी पर लगाए गए रेगुलेटरी प्रतिबंध को लेकर जरूरी बदलाव किए हैं। कंपनी ने औपचारिक रूप से RBI से इन प्रतिबंधों की समीक्षा करने और उन्हें हटाने का अनुरोध किया है। 15 नवंबर 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक ने बजाज फाइनेंस को इन दोनों लेंडिंग प्रोडक्ट के तहत लोन की मंजूरी और वितरण को तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया।

2024-04-25T12:46:12Z dg43tfdfdgfd