BAJAJ PULSAR VS MAVERICK 440: दोनों में कौन है बेहतर? किसपर लगाएं दांव?

बजाज ऑटो ने हाल ही में अपनी अब तक की सबसे बड़ी पल्सर NS400Z को लॉन्च करके मिड-कैपेसिटी सेगमेंट में हलचल मचा दी है. इस मोटरसाइकिल की कीमत बहुत ही कम हो गई है. इसका मार्केट में मुकाबला हीरो मोटोकॉर्प की फ्लैगशिप बाइक, मैवरिक 440 से होगा. आइए, इन दोनों प्रतिद्वंद्वियों के इंजन स्पेक्स, फीचर्स और कीमतों पर एक नज़र डालते हैं.

बजाज पल्सर NS400Z बनाम मैवरिक 440: इंजन

हीरो अपने बड़े 440cc, एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ इंजन कैपेसिटी में बढ़त रखता है. ये 27 hp और 36 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है, जिसे छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. वहीं, बजाज 400 में 373cc लिक्विड-कूल्ड इंजन का यूज करता है, जो 40 hp और 35 Nm का टॉर्क पर काफी अधिक शक्ति प्रदान करता है.

बजाज पल्सर NS400Z बनाम मावरिक 440: फीचर्स

दोनों मोटरसाइकिलों में ऑल-एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और बहुत कुछ जैसे कई सारे फीचर हैं. पल्सर NS400Z में 4 राइडिंग मोड हैं, जैसे स्पोर्ट, रोड, रेन और ऑफरोड. इसमें 3 लेवल का ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS भी है. सस्पेंशन ड्यूटी के लिए बजाज ने 43mm USD फोर्क्स और प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक का इस्तेमाल किया है, जबकि ब्रेकिंग को दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक द्वारा मैनेज किया जाता है.

इसके अलावा, मावरिक 440 में मामूली टेलिस्कोपिक फोर्क्स और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम है. यह डुअल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक से लैस है. अन्य फीचर्स में नेविगेशन, SMS और कॉल अलर्ट के लिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल कंसोल शामिल है. टॉप वैरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी उपलब्ध है. मोटरसाइकिल में ट्रैक्शन कंट्रोल, राइडिंग मोड आदि जैसी सुविधाएँ नहीं हैं.

बजाज पल्सर NS400Z बनाम मावरिक 440: कीमत में दम

कीमत के मामले में पल्सर NS400Z थोड़ी बढ़त रखती है, इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये है, जो हीरो मावरिक 440 की 1.99 लाख रुपये की बेस कीमत से कम है.

2024-05-09T14:54:11Z dg43tfdfdgfd