BEST OPPO PHONES UNDER 25000: ज्यादा खर्च किए बिना पाएं जोरदार परफॉर्मेंस वाला फोन, मिलेगा प्रीमियम लुक भी

स्मार्टफोन बाजार में हर महीने कई हैंडसेट लॉन्च हो रहे हैं. ऐसे में फोन खरीदने से पहले ये कंफ्यूजन जरूर होता है कि कौन सा फोन खरीदना चाहिए. इतने सारे ब्रांड और नये डिवाइस के बीच अपने बजट को ध्यान में रखते हुए एक सही हैंडसेट का चुनाव करना, कोई आसान काम नहीं है. हर ब्रांड के अपने फैंन फॉलोअर्स हैं और वो उसी ब्रांड के फोन खरीदना पसंद करते हैं. ऐसे ही ओप्पो एक ऐसा ब्रांड है जिसने अपनी रेंज में कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन बाजार में लाने के लिए सुर्खियां बटोरी हैं. ब्रांड ने मिड-रेंज सेगमेंट में एक बड़ा कंज्यूमर बेस तैयार कर लिया है. अगर आप भी Oppo हैंडसेट को पसंद करते हैं और इसी ब्रांड का मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो हम इस काम में आपकी मदद करेंगे. हमने एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें लेटेस्ट फीचर से भरपूर Oppo के वे हैंडसेट हैं, जिनकी कीमत 25000 रुपये से कम है. आइये इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.

best Oppo phones under 25000

Oppo F23:

ओप्पो के इस एफ-सीरीज स्मार्टफोन को 15 मई 2023 को लॉन्च किया गया था. स्मार्टफोन बहुत ही स्लीक और चमकदार लुक के साथ आता है. यानी इसका डिजाइन प्रीमियम है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले है. फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर पर चलता है. फोन में 8GB रैम है. Oppo F23 5G एंड्रॉइड 13 पर आधारित ColorOS 13.1 चलाता है और 128GB या 256GB इनबिल्ट स्टोरेज देता है.

इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP(f/1.7) प्राइमरी कैमरा, 2MP(f/2.4) कैमरा और 2MP (f/3.3) कैमरा शामिल है. सामने की तरफ, इसमें 32MP सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला सिंगल सेल्फी कैमरा सेटअप है. स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी से लैस है जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Oppo F17:

Oppo F17 6.44-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. सेक्योरिटी के लिए डिस्प्ले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट अनलॉक दिया गया है. स्मार्टफोन के बैक में लेदर फिनिश है जो अच्छा लुक देता है. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी से लैस है.

फोटोग्राफी की बात करें तो Oppo F17 में एक क्वाड कैमरा सेटअप है जिसमें 16MP मुख्य कैमरा, 8MP वाइड एंगल कैमरा, 2MP मोनो कैमरा और 2MP मोनो रियर कैमरा है. सेल्फी के लिए, यह 16MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है. स्मार्टफोन में 30W VOOC फ्लैश चार्ज के साथ 4015mAH की लिथियम-पॉलीमर बैटरी है.

Oppo Reno3 Pro:

Oppo Reno सीरीज लॉन्च के बाद से ही चर्चा में है और कंपनी ने सीरीज में कई अनोखे मॉडल लॉन्च किए हैं और उनमें से एक Oppo Reno 3 Pro है. स्मार्टफोन में 6.4 इंच AMOLED डिस्प्ले है. यह तीन दिलचस्प कलर ऑप्शन में आता है: ऑरोरल ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और स्काई वाइट. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है. स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो P95 SoC पर चलता है, जो 8GB रैम के साथ है और दो स्टोरेज विकल्प, 128GB और 256GB देता है.

ओप्पो रेनो 3 प्रो में 4025mAh की बैटरी है. इसके साथ 30W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. यह एंड्रॉइड 10 पर आधारित ColorOS 7 चलाता है. फोटोग्राफी के लिए, इसमें पीछे की तरफ एक क्वाड-कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 64MP प्राइमरी सेंसर, 13MP टेलीफोटो कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड- है. एक एंगल कैमरा और 2MP मोनो कैमरा भी है. 25000 रुपये के बजट में ये अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Oppo A78:

यह जनवरी 2023 में लॉन्च किया गया लेटेस्ट ए-सीरीज स्मार्टफोन है. ओप्पो स्मार्टफोन को ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग पर्पल के कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था. ओप्पो A78 में 90 हर्ट्ज तक के रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1612 पिक्सल (एचडी) है.

ओप्पो A78 5G 2.2GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर पर चलता है जिसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित ColorOS 13 चलाता है. इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50MP (f/1.8) प्राइमरी कैमरा और 2MP (f/2.4) कैमरा शामिल है. सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा और f/2.0 अपर्चर है. यह धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IPX4-रेटेड भी है.

2024-04-20T04:02:26Z dg43tfdfdgfd