BHARAT FORGE Q4 RESULTS: मार्च तिमाही में 59% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में 16% का उछाल

ऑटो और डिफेंस कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी भारत फोर्ज ने FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 59.3 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 389.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 244.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। नतीजों के बीच भारत फोर्ज के शेयरों में आज 8 मई को 7 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 1327.85 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

कैसे रहे Bharat Forge के तिमाही नतीजे

मार्च तिमाही में भारत फोर्ज का कुल रेवेन्यू पिछले साल के 1,997.3 करोड़ रुपये से 16.6 फीसदी बढ़कर 2,328.5 करोड़ रुपये हो गया। Q4FY24 में EBITDA पिछले वित्त वर्ष के 522.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 659 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, मार्जिन भी Q4FY23 में 24.4 फीसदी के मुकाबले बढ़कर 28.3 फीसदी हो गया। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 41 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 13.3 करोड़ रुपये का वन-टाइम लॉस भी दर्ज किया है।

जियोजित की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है, "वैश्विक अशांति और ट्रक की डिमांड में नरमी के बीच डायवर्सिफाइड बिजनेस मिक्स के कारण भारत फोर्ज के लिए रेवेन्यू विजिबिलिटी मजबूत दिखाई दे रही है।" पुणे स्थित भारत फोर्ज कई क्षेत्रों के लिए कंपोनेंट्स और सॉल्यूशन प्रदान करती है, जिसमें ऑटोमोटिव, रेलवे, डिफेंस, कंस्ट्रक्शन और माइनिंग, एयरोस्पेस, मरीन और तेल और गैस शामिल हैं।

कैसा रहा है Bharat Forge के शेयरों का प्रदर्शन

आज की तेजी के साथ भारत फोर्ज का मार्केट कैप बढ़कर 62,570 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,356.15 रुपये और 52-वीक लो 753.10 रुपये है। पिछले एक महीने में भारत फोर्ज के शेयर करीब 14 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 30 परसेंट का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 8 फीसदी की तेजी आई है। पिछले एक साल में स्टॉक ने 72 फीसदी का मुनाफा कराया है।

2024-05-08T09:05:58Z dg43tfdfdgfd