BHARAT FORGE SHARE: इधर आया तिमाही रिजल्ट उधर.. शेयर बना रॉकेट, 10% से अधिक उछला

नई दिल्ली: Bharat Forge Share Price: बुधवार कारोबारी सत्र भारत फोर्ज कंपनी के लिए जबरदस्त रहा है. कंपनी का स्टॉक 13.33 फीसदी तेजी के साथ 1405.15 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. आज स्टॉक ने अपने 52 वीक के हाई लेवल 1474 रुपए को भी टच किया है.

भारत फोर्ज कंपनी ने बुधवार को अपने फाइनेंशियल ईयर 2024 के मार्च क्वार्टर रिजल्ट भी पेश किया है.

जिसमें कंपनी ने साल दर साल के आधार पर 78 फ़ीसदी की बढ़त के साथ 227 करोड़ रुपए कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया है. जो एक साल पहले 127.74 करोड़ रुपए रिपोर्ट हुआ था.

कुल नेट प्रॉफिट

फाइनेंशियल ईयर 2024 में कंपनी का टैक्स देने के बाद कुल नेट प्रॉफिट 910 करोड़ पर रिपोर्ट हुआ है जो कि फाइनेंशियल ईयर 2023 के मुकाबले 79 फीसद अधिक है.

डिविडेंड देने की घोषणा

कंपनी के बोर्ड मेंबर ने 31 मार्च 2024 को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए 6.50 रुपए प्रति इक्विटी डिविडेंड देने की घोषणा की है.

रेवेन्यू में बढ़त

मार्च क्वार्टर के दौरान कंपनी का साल दर साल के आधार पर कंसोलिडेटेड रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 15 फ़ीसदी से बढ़कर के 3629 करोड़ रुपए रिपोर्ट हुआ है. फाइनेंशियल ईयर 2024 में कुल रेवेन्यू 15682 करोड़ का रिपोर्ट हुआ है.

कुल खर्च

चौथे क्वार्टर के दौरान कंपनी का कुल खर्च 3843 करोड़ पर रिपोर्ट हुआ है जो कि फाइनेंशियल ईयर 2023 के चौथे क्वार्टर में 3469 करोड़ का रिपोर्ट हुआ था.

स्टैंडअलोन ebitda

चौथे क्वार्टर के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन ebitda 25 फिजी से बढ़कर के 654 करोड़ पर रिपोर्ट हुआ है.

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

2024-05-08T12:42:01Z dg43tfdfdgfd